मालन आवत देख के कलियन करे पुकार हिंदी मीनिंग

मालन आवत देख के कलियन करे पुकार हिंदी मीनिंग Malin Aavat Dekhke Meaning : kabir Ke Dohe Hindi arth/Bhavarth Sahit

माली आवत देख के, कलियन करे पुकार ।
फूले फूले चुन लिए, काली हमारी बार ।
 
Malan Aaat Dekh Ke, Kaliyan Kare Pukar,
Phule Phule Chun Liye, Kali Hamari Baar.
 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

काल के विषय में कथन है की माली रूपी काल को आते हुए देखकर कलियाँ पुकार करती हैं की माली ने फूल फूल तो चुन लिए हैं और कल जब हम भी फूल बन जाएंगी तो हमें भी तोड़ लिया जायेगा। आशय है की सभी मृत्यु को प्राप्त होने वाले हैं, अतः सभी को हरी के नाम का सुमिरन करना चाहिए। कबीर दास जी के इस दोहे में, वे जीवन की नश्वरता और परिवर्तनशीलता की बात कर रहे हैं। "मलिन आवत देख के, कलियन कहे पुकार" का अर्थ है कि मालिन को आते देखकर बगीचे की कलियाँ आपस में बातें करती हैं। "फूले फूले चुन लिए, कलि हमारी बार" का अर्थ है कि आज मालिन ने फूलों को तोड़ लिया, और कल इन कलियों की बारी है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें