मेरा तो रिश्ता सांवरे जन्मों का आपसे भजन

मेरा तो रिश्ता सांवरे जन्मों का आपसे भजन

मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे,
झुकता रहे ये सर सदा,
चरणों में आपके,
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे।।

जीवन की डोर सांवरे,
बांधी मैं सोच कर,
जाना ना दूर सांवरे,
दिल मेरा तोड़ कर,
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे।।

देखा करूं मैं आपको,
दुनिया की भीड़ में,
नैनन में तेरी मूर्ति,
दिल बैठा हार के,
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे।।

मरके भी नाम आप से,
चलता रहे मेरा,
जीने की लौ लग गई,
चरणों में आपके,
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे।।

दीवाने तेरे नाम के,
दुनिया में और भी,
जसविंदर चहल दीवाने की,
दुनिया है आप से,
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे।।

मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे,
झुकता रहे ये सर सदा,
चरणों में आपके,
मेरा तो रिश्ता सांवरे,
जन्मों का आपसे।।


New Shyam Bhajan - मेरा तो रिश्ता सांवरे से - Mera To Rishta Saanvare Se - Jaswinder - Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album - Mera to Rishta Saware se
Song - Mera to Rishta Saware se
Singer - Jaswindra singh 8847442640
Lyrics - Buta Chahal 8377096201
Music - Baljeet Chahal 
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post