तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का
तू श्याम सहारा हारो का जग में किस्मत के मारो का
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
श्याम, तेरी रहमत के
किस्सों को सुनकर मैं आई,
तूने जाने कितनों की ये
किस्मत है चमकाई,
खाली नहीं लौटे जिसने भी
अर्जी तुम्हें लगाई,
तेरी चौखट पर होती है
सबकी ही सुनवाई,
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
जिसका कोई नहीं है साथी,
उसका तू है सहारा,
दौड़ा चला आया जिसने भी
दिल से तुझे पुकारा,
तेरी लखदातारी का चर्चा
करता जग सारा,
सारे जग में गूंज रहा
तेरे नाम का ही जयकारा,
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
तेरी प्रेम चुनरिया अब तो
मैंने सांवरे ओढ़ी,
मैंने अपनी प्रीत की डोरी
तेरे संग में जोड़ी,
तेरे भरोसे भावना ने ये
दुनियादारी छोड़ी,
अपनी कृपा की बारिश
शर्मा पर कर दे थोड़ी,
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
श्याम, तेरी रहमत के
किस्सों को सुनकर मैं आई,
तूने जाने कितनों की ये
किस्मत है चमकाई,
खाली नहीं लौटे जिसने भी
अर्जी तुम्हें लगाई,
तेरी चौखट पर होती है
सबकी ही सुनवाई,
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
जिसका कोई नहीं है साथी,
उसका तू है सहारा,
दौड़ा चला आया जिसने भी
दिल से तुझे पुकारा,
तेरी लखदातारी का चर्चा
करता जग सारा,
सारे जग में गूंज रहा
तेरे नाम का ही जयकारा,
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
तेरी प्रेम चुनरिया अब तो
मैंने सांवरे ओढ़ी,
मैंने अपनी प्रीत की डोरी
तेरे संग में जोड़ी,
तेरे भरोसे भावना ने ये
दुनियादारी छोड़ी,
अपनी कृपा की बारिश
शर्मा पर कर दे थोड़ी,
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
तू श्याम सहारा हारों का,
जग में किस्मत के मारों का,
तुझे पहचान लिया रे,
अपना तुझे मान लिया रे।।
Bhavna Swaranjali - तू श्याम सहारा हारों का - जग मैं किस्मत के मारों का
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
