चरणों में बाबा तेरे रहे मन मेरा भजन

चरणों में बाबा तेरे रहे मन मेरा भजन

चरणों में बाबा तेरे,
रहे मन मेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा,
अंखियों को मिले बाबा,
दर्शन तेरा,
चरणों में बीते अब,
जीवन मेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा।।

तुमने ही बाबा मेरी,
जिंदगी संवारी है,
फंसी मझधार में जब,
नैया हमारी है,
तेरी ही दुआ से खिला,
आंगन मेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा।।

ऐसे पाई कृपा जैसे,
तरुवर की छाया है,
रोग शोक मिटे,
हुई कंचन काया है,
फूलों से भर दिया,
दामन मेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा।।

बाबा तुमने हमको बड़े,
नाज़ों से पाला है,
ग़म के अंधेरों में भी,
तुमसे उजाला है,
घर में लगाओ मेरे,
पावन फेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा।।

चरणों में बाबा तेरे,
रहे मन मेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा,
अंखियों को मिले बाबा,
दर्शन तेरा,
चरणों में बीते अब,
जीवन मेरा,
शाम सवेरे करूं,
सुमिरन तेरा।।


चरणो में बाबा तेरे Rahe Man Mera || Latest Krishna Bhajan !! 2016 !! Sadhvi Purnima Ji #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
► Album - Aye Mere Shyam Laut Ke Aaja
► Song - Charno Me Baba Tere Rahe Man Mera
► Singer - Sadhvi Purnima Ji
► Music - Bijendara Singh Chauhan
► Lyrics - Traditional
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post