नजर मिलते ही बाबा से खुशी से फूल जाता हूँ
नजर मिलते ही बाबा से खुशी से फूल जाता हूँ
नज़र मिलते ही बाबा से,
खुशी से फूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
अजब जादू है आंखों में,
समंदर जैसी गहरी है,
डूब जाता हूं जब इनमें,
डूब जाता हूं जब इनमें,
निकलना भूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
मोहिनी तेरी ये सूरत,
खींच लाती है हर ग्यारस,
तेरी चौखट पे गिर करके,
तेरी चौखट पे गिर करके,
संभलना भूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
यहां बेधड़क आकर के,
फिर जाने को दिल नहीं करता,
ठहर जाते कदम मेरे,
ठहर जाते कदम मेरे,
मैं चलना भूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
नज़र मिलते ही बाबा से,
खुशी से फूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
खुशी से फूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
अजब जादू है आंखों में,
समंदर जैसी गहरी है,
डूब जाता हूं जब इनमें,
डूब जाता हूं जब इनमें,
निकलना भूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
मोहिनी तेरी ये सूरत,
खींच लाती है हर ग्यारस,
तेरी चौखट पे गिर करके,
तेरी चौखट पे गिर करके,
संभलना भूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
यहां बेधड़क आकर के,
फिर जाने को दिल नहीं करता,
ठहर जाते कदम मेरे,
ठहर जाते कदम मेरे,
मैं चलना भूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
नज़र मिलते ही बाबा से,
खुशी से फूल जाता हूं,
सोच कर घर से जो आया,
सोच कर घर से जो आया,
वो कहना भूल जाता हूं।।
Nazar Milte Hi Baba Se || Himanshu Soni || Latest Shyam Baba Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
