दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम लिरिक्स
जबसे देखा है तेरा ये दर, आता ना है मुझे कुछ नज़र, अब ना छोडूंगा तेरा ये द्वार, खाटू में काटूंगा सारी उमर, निकले साँसें मेरी जब इतना तो, तू करना श्याम दिन हो वो ग्यारस का, सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।
खाटू की मिटटी की क्या बात है कण कण में बाबा तेरा वास है
खूशबूत तेरे इत्र की श्याम आ गई अब तो मुझे रास है स्वर्ग जैसा दर तेरा ये, अब तो ना छोडूंगा श्याम दिन हो वो ग्यारस का, सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।
खाटू की बाबा गज़ब शान है बिगड़ा हुआ बनता हर काम है घूम ली साड़ी दुनिया प्रभु तुझसे ना कोई दयावान है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मुझे जब भी पड़ी ज़रूरत, तू आया है मेरे श्याम दिन हो वो ग्यारस का, सांवरे हूँ मैं खाटू धाम।
दर का तेरे जो सहारा मिला कश्ती को मेरी किनारा मिला हारूंगा ना अब तो मैं मेरे श्याम हारे का तू जो सहारा मिला विनती जिंदल की इतनी, तुम कर लेना तो स्वीकार
Jabase Dekha Hai Tera Ye Dar, Aata Na Hai Mujhe Kuchh Nazar, Ab Na Chhodunga Tera Ye Dvaar, Khaatu Mein Kaatunga Saari Umar, Nikale Saansen Meri Jab Itana To, Tu Karana Shyaam Din Ho Vo Gyaaras Ka, Saanvare Hun Main Khaatu Dhaam.