श्याम सलोने मुझको दे वर सेवा तुम्हारी करूँ
श्याम सलोने मुझको दे वर सेवा तुम्हारी करूँ
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी,
छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
हम भले-बुरे सही,
हम शरण हैं आपकी,
बस लगी लगन हमें,
इक तुम्हारे नाम की,
जागा नसीबा, मिला है ये दर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
आपकी दया बिना,
जिंदगी बेकार है,
सुन रहा है तू मेरी,
ये तो प्यार है,
प्रेमी की तू करता कदर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
मिल गई शरण तेरी,
ये तेरी सौगात है,
तू हमेशा साथ है,
सर पे तेरा हाथ है,
रखना सदा तू दया की नज़र,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
आपकी लगन मुझे,
ये असर दिखा रही,
प्रेमियों से आपके,
नित मुझे मिला रही,
तू ही तू है देखूं जिधर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी,
छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी,
छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
हम भले-बुरे सही,
हम शरण हैं आपकी,
बस लगी लगन हमें,
इक तुम्हारे नाम की,
जागा नसीबा, मिला है ये दर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
आपकी दया बिना,
जिंदगी बेकार है,
सुन रहा है तू मेरी,
ये तो प्यार है,
प्रेमी की तू करता कदर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
मिल गई शरण तेरी,
ये तेरी सौगात है,
तू हमेशा साथ है,
सर पे तेरा हाथ है,
रखना सदा तू दया की नज़र,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
आपकी लगन मुझे,
ये असर दिखा रही,
प्रेमियों से आपके,
नित मुझे मिला रही,
तू ही तू है देखूं जिधर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर,
जीवन ये बीते शरण में तेरी,
छूटे कभी ना ये तेरी डगर,
श्याम सलोने मुझको दे वर,
सेवा तुम्हारी करूं उम्र भर।।
श्याम सलोने मुझको दे ये वर | Shyam Salone Mujhko De Ye War | Shyam Bhajan 2020 | Prateek Shrivastav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
