मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा

मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा लिरिक्स

नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा।

पक्का भरोसा है,
अपने कन्हैया पे,
विश्वास है मुझको,
बंसी बजैया पे,
उसे मालूम है वर्षों का,
ये रिश्ता टूट जाएगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा।

हाँ चल पड़ा है वो,
मुझको बचाने को,
हाँ आ रहा है वो,
रिश्ता निभाने को,
कन्हैया जानता है,
धीरज मेरा छूट जाएगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा।

आता रहा है वो,
आता रहेगा वो,
तेरे साथ हूँ हर दम,
मुझसे कहेगा वो,
मेरे आंसू का बनवारी,
ये झरना फूट जाएगा
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा।

नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा
मेरा श्याम आएगा,
मेरा श्याम आएगा,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब  जायेगा,
मेरे डूबने से पहले,
मेरा श्याम आएगा। 
 


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Pakka Bharosa | Shyam Bhajan | by Sachin Kediia Poorva Mishra| मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा

Nahin Ye Ho Nahin Sakata,
Ye Beda Dub Jaayega,
Mere Dubane Se Pahale,
Mera Shyaam Aaega
Mera Shyaam Aaega,
Mera Shyaam Aaega,
Nahin Ye Ho Nahin Sakata,
Ye Beda Dub Jaayega,
Mere Dubane Se Pahale,
Mera Shyaam Aaega.

Song: Pakka Bharosa 
Singer: Sachin Kediia & Poorva Mishra
Music: Nirupanshu Shekhar
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary ( Banwari) 
Studio: S.P. Studio
Video: Sunil Creations - 7015282990

सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति अटूट विश्वास और उनकी रक्षा की आशा चमकती है। मन में पक्का भरोसा है कि चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न आए, श्रीकृष्णजी अपने भक्त को कभी डूबने नहीं देंगे। ये यकीन दिल को ढांढस बंधाता है, जैसे कोई सखा मुसीबत में हाथ थाम ले। जब जीवन की नाव तूफान में फंसती है, तब भी मन कहता है कि श्रीकृष्णजी की बंसी की मधुर तान हर डर को दूर कर देगी। उनका वर्षों पुराना रिश्ता इतना गहरा है कि वो इसे कभी टूटने नहीं देंगे। ये विश्वास बताता है कि सच्ची श्रद्धा हर संकट में साथ देती है।

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post