सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले
सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
वो तो रहता हर पल मेरे साथ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
हाय मेरी बल्ले बल्ले... ओये मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
बिगड़ा मुकद्दर पल में संवारा है,
डूबी हुई कश्तियों को दिया किनारा है,
अब मेरे हैं निराले ठाठ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
सांवरे के बिना कोई और नहीं भाता है,
मेरा तो बस उनसे प्रेम का ही नाता है,
बांधी सांवरे ने प्रेम की गाँठ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
सांवरे जैसा कोई और नहीं देखा है,
बिगड़ी हुई किस्मत की बदली है रेखा है,
अब तो मौज में कटे हर रात,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
चित्र विचित्र का ये यार पुराना है,
मेरे सरकार का तो पागल ज़माना है,
हम गरीबों की बढ़ा दी औकात,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
वो तो रहता हर पल मेरे साथ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
हाय मेरी बल्ले बल्ले... ओये मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
बिगड़ा मुकद्दर पल में संवारा है,
डूबी हुई कश्तियों को दिया किनारा है,
अब मेरे हैं निराले ठाठ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
सांवरे के बिना कोई और नहीं भाता है,
मेरा तो बस उनसे प्रेम का ही नाता है,
बांधी सांवरे ने प्रेम की गाँठ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
सांवरे जैसा कोई और नहीं देखा है,
बिगड़ी हुई किस्मत की बदली है रेखा है,
अब तो मौज में कटे हर रात,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
चित्र विचित्र का ये यार पुराना है,
मेरे सरकार का तो पागल ज़माना है,
हम गरीबों की बढ़ा दी औकात,
होगी मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले...
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले | Saawariya Bhajan | Radha Krishna Bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति अटूट विश्वास और उनके साथ का सुख झलकता है। जैसे ही उन्होंने हाथ थामा, जीवन में खुशियों का मेला सा लग गया। उनका साथ ऐसा है, मानो हर पल कोई सखा पास हो, जो कभी साथ न छोड़े। ये विश्वास मन को इतना हल्का करता है कि सारी चिंताएँ हवा हो जाती हैं। जीवन की राह में जब सब कुछ बिगड़ा हुआ लगता था, तब श्रीकृष्णजी ने पल में सब संवार दिया। जैसे कोई डूबती नाव को किनारे लगा दे, वैसे ही उन्होंने मुश्किलों से निकालकर जीवन को नई रोशनी दी। ये बताता है कि जब मन में श्रद्धा हो, तो कोई भी मुसीबत बड़ी नहीं रहती।
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

