अगर तू साथ है मैंने जब से मेरे साँवरियाँ
मैंने जब से मेरे साँवरियाँ, गुण गान तुम्हारा गाया है,
मैंने जब से मेरे साँवरियाँ, गुण गान तुम्हारा गाया है,
तब से जीवन के हर पथ पे, मैंने साथ तुम्हारा पाया है,
ओ मेरे बाबा, ओ मेरे बाबा,
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मैंने जब से मेरे साँवरियाँ, गुण गान तुम्हारा गाया है,
मैंने जब से मेरे साँवरियाँ, गुण गान तुम्हारा गाया है,
कभी अंधेरो में मेरे बाबा, मेरा मन जब घबराता है,
मन की रोशनी तू ही तो राहो में बिखर जाता है,
तेरे बिना मुझको बाबा ये सुख भी नहीं भाता है,
तू संग है तो गम में भी, मेरा दिल ये मुस्काता है,
वीराने जीवन मे शहनाई बजती है,
कांटो सी राहे भी फूलो सी लगती है ,
अगर तू साथ है,
फिकर क्यों करू क्यों किसी से डरूँ अगर तू साथ है,
जो कुछ मुझ में प्यारा है बाबा वो असर तुम्हारा है,
सब तेरी किरपा सब तेरी मेहर सोनू जो कुछ बन पाया है,
मैंने जब से मेरे साँवरियाँ, गुण गान तुम्हारा गाया है,
Agar Tu Sath Hai | New Shyam Bhajan by Sheetal Pandey
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं