तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा
तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा,
तू क्यों रोता है बेटा,
मंदिर बंद है तो क्या,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
तू रोज़ सवेरे उठकर,
घर के मंदिर को सजाता,
फिर बैठ मेरे आगे,
तू मेरा ध्यान लगाता,
जब ध्यान लगाए मेरा,
मैं निहारूं तुझको बैठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
हर बार तू खाटू आता,
मेरे द्वारे शीश झुकाता,
पैदल चलके तू प्यारे,
मुझको निशान चढ़ाता,
तू प्रेम भाव से मुझको,
भजन सुनाता मीठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
तू मत घबराना प्यारे,
तेरे नियम जो खाटू द्वारे,
स्वीकार करूं मैं आकर,
तेरे घर मंदिर में सारे,
‘दीपक’ का सहारा बनकर,
मन मंदिर में बैठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा,
तू क्यों रोता है बेटा,
मंदिर बंद है तो क्या,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
घर के मंदिर में बैठा,
तू क्यों रोता है बेटा,
मंदिर बंद है तो क्या,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
तू रोज़ सवेरे उठकर,
घर के मंदिर को सजाता,
फिर बैठ मेरे आगे,
तू मेरा ध्यान लगाता,
जब ध्यान लगाए मेरा,
मैं निहारूं तुझको बैठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
हर बार तू खाटू आता,
मेरे द्वारे शीश झुकाता,
पैदल चलके तू प्यारे,
मुझको निशान चढ़ाता,
तू प्रेम भाव से मुझको,
भजन सुनाता मीठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
तू मत घबराना प्यारे,
तेरे नियम जो खाटू द्वारे,
स्वीकार करूं मैं आकर,
तेरे घर मंदिर में सारे,
‘दीपक’ का सहारा बनकर,
मन मंदिर में बैठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा,
तू क्यों रोता है बेटा,
मंदिर बंद है तो क्या,
तेरा श्याम तो तेरे ही,
घर के मंदिर में बैठा।।
बाबा श्याम का सन्देश | तू क्यों रोता है बेटा मंदिर बंद है तो क्या | by Deepak Choudhari| HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
