यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से

यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

इस धरती से अंबर तक,
बाबा तेरी चले से,
तेरी मर्ज़ी के बिना,
पत्ता न हल्ले से,
तू ही कश्ती, तू ही किनारा,
मेरा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

हरियाणा से खाटू तक तेरा,
प्रेमी नाचे से,
सुनूं मैं जब-जब नाम तेरा,
मन मेरा नाचे से,
घर-घर में अब बाबा तेरा,
डंका बज्जे से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

मां लक्ष्मी का पूत हूं,
मेरा पिता है सांवरिया,
एक भरे भंडार मन्ने,
दूजा सांवरिया,
तेरा खाटू धाम मित्तल के,
मन मोह गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।


Baniye Ka Chora Baba Tera Ho Gya Se - Kanhiya Mittal Most Popular Khatu Shyam Bhajan | बनिए का छोरा

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post