श्याम तेरे मुखड़े का देखा जो नज़ारा
श्याम तेरे मुखड़े का देखा जो नज़ारा
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
मोहिनी सुरतिया ने,
ऐसा जादू डाला,
खुद को संभाल पाना,
हो गया है मुश्किल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
माथे पे केसर चंदन का,
ये प्यारा सा टीका,
सूरज से भी ज़्यादा चमके,
चेहरा श्याम धणी का,
नैन काले-काले,
लट घुंघराले,
श्याम मिजाज़ी के,
ठाठ निराले,
मखमल से होंठों पे,
सज रही मुरली,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
मोर मुकुट का ताज है सिर पे,
सोने के आभूषण,
सबके दिल का चैन चुराए,
श्याम तुम्हारे चितवन,
तेरी अदाएं,
मन को लुभाएं,
देखे जो तुझे,
देखता ही जाए,
प्यारे-प्यारे हाथों में,
सज रही मेहंदी,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
माधव ने सब वार दिया है,
तेरी एक झलक पे,
श्याम सलोने जैसा न कोई,
धरती और फलक पे,
श्याम बिहारी,
पे जाऊं वारी-वारी,
टीका लगा दूं,
नज़र की मैं कारी,
लगने लगा है फीका,
मुझे जग सारा,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
मोहिनी सुरतिया ने,
ऐसा जादू डाला,
खुद को संभाल पाना,
हो गया है मुश्किल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
देखा जो नज़ारा,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
मोहिनी सुरतिया ने,
ऐसा जादू डाला,
खुद को संभाल पाना,
हो गया है मुश्किल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
माथे पे केसर चंदन का,
ये प्यारा सा टीका,
सूरज से भी ज़्यादा चमके,
चेहरा श्याम धणी का,
नैन काले-काले,
लट घुंघराले,
श्याम मिजाज़ी के,
ठाठ निराले,
मखमल से होंठों पे,
सज रही मुरली,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
मोर मुकुट का ताज है सिर पे,
सोने के आभूषण,
सबके दिल का चैन चुराए,
श्याम तुम्हारे चितवन,
तेरी अदाएं,
मन को लुभाएं,
देखे जो तुझे,
देखता ही जाए,
प्यारे-प्यारे हाथों में,
सज रही मेहंदी,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
माधव ने सब वार दिया है,
तेरी एक झलक पे,
श्याम सलोने जैसा न कोई,
धरती और फलक पे,
श्याम बिहारी,
पे जाऊं वारी-वारी,
टीका लगा दूं,
नज़र की मैं कारी,
लगने लगा है फीका,
मुझे जग सारा,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा,
इनमें न जाने कहां,
खो गया है मेरा दिल,
मोहिनी सुरतिया ने,
ऐसा जादू डाला,
खुद को संभाल पाना,
हो गया है मुश्किल,
श्याम तेरे मुखड़े का,
देखा जो नज़ारा।।
Mohini Suratiya | श्याम तेरे मुखड़े का देखा जो नज़ारा | New Khatu Shyam Bhajan | Nisha Soni - Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
