तुझे छोड़ के सांवरिया बोलो मैं कहाँ जाऊं

तुझे छोड़ के सांवरिया बोलो मैं कहाँ जाऊं

तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं,
या ठौर ठिकाना बता,
जहाँ तुझको पा जाऊं,
तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं।।

तन-मन में बसे तुम ही,
आंखों की ज्योति हो,
मेरा सुख-चैन तुम्हीं,
आनंद के मोती हो,
सांसों की माला से,
जप-जप के तुझे ध्याऊं,
तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं।।

तुझे भूल के सांस गिनूं,
वो चित्त नहीं देना,
तू मेरा हो गया,
फिर जग से क्या लेना,
तेरे प्रेम के सागर की,
लहरों में समा जाऊं,
तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं।।

इक दीप जला रखा,
तेरे नाम का आंगन में,
तुझको ही बसाया है,
‘राधे’ ने तन-मन में,
‘चोखानी’ को जैसी मिली,
वैसी ही कृपा पाऊं,
तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं।।

तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं,
या ठौर ठिकाना बता,
जहाँ तुझको पा जाऊं,
तुझे छोड़ के सांवरिया,
बोलो मैं कहाँ जाऊं।।


Bolo Main Kha Jau || Sachin Radhe ||Shree Bhajan | Hindi Devotional Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Bolo Main Kahan Jau
Singer Sachin Radhe (9812423194)
Lyrics Pramod Chokhani
Music Shree Studio 
Mix & Master Jagmohan Singh (Jony)
Dop Salman Khan
Editing & D.I Salman Khan
Special Thanks R. Kameshwar Rao Ji.
Producer SR Production.
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post