विश्वकर्मा चालीसा लिरिक्स विधि महत्त्व लाभ Vishwakarma Chalisa Lyrics

विश्वकर्मा चालीसा लिरिक्स विधि महत्त्व लाभ Vishwakarma Chalisa Lyrics

हिंदू धर्म में विश्वकर्मा जी को निर्माणकर्ता और शिल्पकार कहा गया है। भगवान विश्वकर्मा जी ने देवताओं के लिए बहुत से नगर और महलों का निर्माण किया था। जिनमें प्रमुख नगर हैं इंद्रपुरी, वरुण पुरी, कुबेर पुरी, यमपुरी, सुदामापुरी, पांडव पुरी, श्रीलंका और शिव मंडल पुरी। उन्होंने देवताओं के लिए ही नहीं बल्कि देवताओं के भक्तों के लिए भी बहुत निर्माण कार्य किया था। 
 
विश्वकर्मा चालीसा लिरिक्स विधि महत्त्व लाभ Vishwakarma Chalisa Lyrics

विश्वकर्मा जी ने देवताओं के लिए महल ही नहीं बल्कि उनके लिए शस्त्रों का भी निर्माण किया था। विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र भी विश्वकर्मा जी की ही देन है। उन्होंने भोलेनाथ का त्रिशूल, यमराज का कालदंड का भी निर्माण किया था। भगवान विश्वकर्मा बहुत ही अच्छे शिल्पकार माने जाते हैं। सभी कलाकार जो अपनी कला से अपनी आजीविका चलाते हैं, भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा शिल्पकार, कलाकार, कारीगर, इंजीनियर और मशीनों से कार्य करने वाले उद्योगपति भी करते हैं। ऐसा माना जाता है शिल्प कार्य और निर्माण कार्य विश्वकर्मा जी की पूजा करने से सफल होता है। व्यापार और उद्योग में सफलता की प्राप्ति के लिए विश्वकर्मा जी की पूजा  अत्यन्त लाभदायक है। विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से व्यापार में दिन-दोगुनी और रात चौगुनी वृद्धि होती है।

श्री विश्वकर्मा चालीसा लिरिक्स Vishwakarma Chalisa Lyrics Hindi

 ॥ दोहा ॥
श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं,
चरणकमल धरि ध्यान ।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण,
दीजै दया निधान ॥
॥ चौपाई ॥
जय श्री विश्वकर्म भगवाना,
जय विश्वेश्वर कृपा निधाना,॥
शिल्पाचार्य परम उपकारी ।
भुवना-पुत्र नाम छविकारी ॥
अष्टमबसु प्रभास-सुत नागर ।
शिल्पज्ञान जग कियउ उजागर ॥
अद्‍भुत सकल सृष्टि के कर्ता ।
सत्य ज्ञान श्रुति जग हित धर्ता ॥ ४ ॥
अतुल तेज तुम्हतो जग माहीं ।
कोई विश्व मंह जानत नाही ॥
विश्व सृष्टि-कर्ता विश्वेशा ।
अद्‍भुत वरण विराज सुवेशा ॥
एकानन पंचानन राजे ।
द्विभुज चतुर्भुज दशभुज साजे ॥
चक्र सुदर्शन धारण कीन्हे ।
वारि कमण्डल वर कर लीन्हे ॥ ८ ॥
शिल्पशास्त्र अरु शंख अनूपा ।
सोहत सूत्र माप अनुरूपा ॥
धनुष बाण अरु त्रिशूल सोहे ।
नौवें हाथ कमल मन मोहे ॥
दसवां हस्त बरद जग हेतु ।
अति भव सिंधु मांहि वर सेतु ॥
सूरज तेज हरण तुम कियऊ ।
अस्त्र शस्त्र जिससे निरमयऊ ॥ १२ ॥
चक्र शक्ति अरू त्रिशूल एका ।
दण्ड पालकी शस्त्र अनेका ॥
विष्णुहिं चक्र शूल शंकरहीं ।
अजहिं शक्ति दण्ड यमराजहीं ॥
इंद्रहिं वज्र व वरूणहिं पाशा ।
तुम सबकी पूरण की आशा ॥
भांति-भांति के अस्त्र रचाए ।
सतपथ को प्रभु सदा बचाए ॥ १६ ॥
अमृत घट के तुम निर्माता ।
साधु संत भक्तन सुर त्राता ॥
लौह काष्ट ताम्र पाषाणा ।
स्वर्ण शिल्प के परम सजाना ॥
विद्युत अग्नि पवन भू वारी ।
इनसे अद्भुत काज सवारी ॥
खान-पान हित भाजन नाना ।
भवन विभिषत विविध विधाना ॥ २० ॥
विविध व्सत हित यत्रं अपारा ।
विरचेहु तुम समस्त संसारा ॥
द्रव्य सुगंधित सुमन अनेका ।
विविध महा औषधि सविवेका ॥
शंभु विरंचि विष्णु सुरपाला ।
वरुण कुबेर अग्नि यमकाला ॥
तुम्हरे ढिग सब मिलकर गयऊ ।
करि प्रमाण पुनि अस्तुति ठयऊ ॥ २४ ॥
भे आतुर प्रभु लखि सुर-शोका ।
कियउ काज सब भये अशोका ॥
अद्भुत रचे यान मनहारी ।
जल-थल-गगन मांहि-समचारी ॥
शिव अरु विश्वकर्म प्रभु मांही ।
विज्ञान कह अंतर नाही ॥
बरनै कौन स्वरूप तुम्हारा ।
सकल सृष्टि है तव विस्तारा ॥ २८ ॥
रचेत विश्व हित त्रिविध शरीरा ।
तुम बिन हरै कौन भव हारी ॥
मंगल-मूल भगत भय हारी ।
शोक रहित त्रैलोक विहारी ॥
चारो युग परताप तुम्हारा ।
अहै प्रसिद्ध विश्व उजियारा ॥
ऋद्धि सिद्धि के तुम वर दाता ।
वर विज्ञान वेद के ज्ञाता ॥ ३२ ॥
मनु मय त्वष्टा शिल्पी तक्षा ।
सबकी नित करतें हैं रक्षा ॥
पंच पुत्र नित जग हित धर्मा ।
हवै निष्काम करै निज कर्मा ॥
प्रभु तुम सम कृपाल नहिं कोई ।
विपदा हरै जगत मंह जोई ॥
जै जै जै भौवन विश्वकर्मा ।
करहु कृपा गुरुदेव सुधर्मा ॥ ३६ ॥
इक सौ आठ जाप कर जोई ।
छीजै विपत्ति महासुख होई ॥
पढाहि जो विश्वकर्म-चालीसा ।
होय सिद्ध साक्षी गौरीशा ॥
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे ।
हो प्रसन्न हम बालक तेरे ॥
मैं हूं सदा उमापति चेरा ।
सदा करो प्रभु मन मंह डेरा ॥ ४० ॥
॥ दोहा ॥
करहु कृपा शंकर सरिस,
विश्वकर्मा शिवरूप ।
श्री शुभदा रचना सहित,
ह्रदय बसहु सूर भूप ॥
॥ दोहा ॥
विनय करौं कर जोड़कर मन वचन कर्म संभारी।
मोर मनोरथ पूर्ण कर विश्वकर्मा दुष्टारी॥
॥ चोपाई ॥
विश्वकर्मा तव नाम अनूपा, पावन सुखद मनन अनरूपा।
सुंदर सुयश भुवन दशचारी, नित प्रति गावत गुण नरनारी॥ १॥
शारद शेष महेश भवानी, कवि कोविद गुण ग्राहक ज्ञानी।
आगम निगम पुराण महाना, गुणातीत गुणवंत सयाना॥ २॥
जग महँ जे परमारथ वादी, धर्म धुरंधर शुभ सनकादि।
नित नित गुण यश गावत तेरे, धन्य-धन्य विश्वकर्मा मेरे॥ ३॥
आदि सृष्टि महँ तू अविनाशी, मोक्ष धाम तजि आयो सुपासी।
जग महँ प्रथम लीक शुभ जाकी, भुवन चारि दश कीर्ति कला की॥ ४॥
ब्रह्मचारी आदित्य भयो जब, वेद पारंगत ऋषि भयो तब।
दर्शन शास्त्र अरु विज्ञ पुराना, कीर्ति कला इतिहास सुजाना॥ ५॥
तुम आदि विश्वकर्मा कहलायो, चौदह विधा भू पर फैलायो।
लोह काष्ठ अरु ताम्र सुवर्णा, शिला शिल्प जो पंचक वर्णा॥ ६॥
दे शिक्षा दुख दारिद्र नाश्यो, सुख समृद्धि जगमहँ परकाश्यो।
सनकादिक ऋषि शिष्य तुम्हारे, ब्रह्मादिक जै मुनीश पुकारे॥ ७॥
जगत गुरु इस हेतु भये तुम, तम-अज्ञान-समूह हने तुम।
दिव्य अलौकिक गुण जाके वर, विघ्न विनाशन भय टारन कर॥ ८॥
सृष्टि करन हित नाम तुम्हारा, ब्रह्मा विश्वकर्मा भय धारा।
विष्णु अलौकिक जगरक्षक सम, शिव कल्याणदायक अति अनुपम॥ ९॥
नमो नमो विश्वकर्मा देवा, सेवत सुलभ मनोरथ देवा।
देव दनुज किन्नर गन्धर्वा, प्रणवत युगल चरण पर सर्वा॥ १०॥
अविचल भक्ति हृदय बस जाके, चार पदारथ करतल जाके।
सेवत तोहि भुवन दश चारी, पावन चरण भवोभव कारी॥ ११॥
विश्वकर्मा देवन कर देवा, सेवत सुलभ अलौकिक मेवा।
लौकिक कीर्ति कला भंडारा, दाता त्रिभुवन यश विस्तारा॥ १२॥
भुवन पुत्र विश्वकर्मा तनुधरि, वेद अथर्वण तत्व मनन करि।
अथर्ववेद अरु शिल्प शास्त्र का, धनुर्वेद सब कृत्य आपका॥ १३॥
जब जब विपति बड़ी देवन पर, कष्ट हन्यो प्रभु कला सेवन कर।
विष्णु चक्र अरु ब्रह्म कमण्डल, रूद्र शूल सब रच्यो भूमण्डल॥ १४॥
इन्द्र धनुष अरु धनुष पिनाका, पुष्पक यान अलौकिक चाका।
वायुयान मय उड़न खटोले, विधुत कला तंत्र सब खोले॥ १५॥
सूर्य चंद्र नवग्रह दिग्पाला, लोक लोकान्तर व्योम पताला।
अग्नि वायु क्षिति जल अकाशा, आविष्कार सकल परकाशा॥ १६॥
मनु मय त्वष्टा शिल्पी महाना, देवागम मुनि पंथ सुजाना।
लोक काष्ठ, शिल ताम्र सुकर्मा, स्वर्णकार मय पंचक धर्मा॥ १७॥
शिव दधीचि हरिश्चंद्र भुआरा, कृत युग शिक्षा पालेऊ सारा।
परशुराम, नल, नील, सुचेता, रावण, राम शिष्य सब त्रेता॥ १८॥
ध्वापर द्रोणाचार्य हुलासा, विश्वकर्मा कुल कीन्ह प्रकाशा।
मयकृत शिल्प युधिष्ठिर पायेऊ, विश्वकर्मा चरणन चित ध्यायेऊ॥ १९॥
नाना विधि तिलस्मी करि लेखा, विक्रम पुतली दॄश्य अलेखा।
वर्णातीत अकथ गुण सारा, नमो नमो भय टारन हारा॥ २०॥
॥ दोहा ॥
दिव्य ज्योति दिव्यांश प्रभु, दिव्य ज्ञान प्रकाश।
दिव्य दॄष्टि तिहुँ कालमहँ, विश्वकर्मा प्रभास॥
विनय करो करि जोरि, युग पावन सुयश तुम्हार।
धारि हिय भावत रहे, होय कृपा उद्गार॥
॥ छंद ॥
जे नर सप्रेम विराग श्रद्धा सहित पढ़िहहि सुनि है।
विश्वास करि चालीसा चोपाई मनन करि गुनि है॥
भव फंद विघ्नों से उसे प्रभु विश्वकर्मा दूर कर।
मोक्ष सुख देंगे अवश्य ही कष्ट विपदा चूर कर॥

 विश्वकर्मा चालीसा के पाठ के फायदे/लाभ Shri Vishwakarma Chalisa Benefits Hindi Puja Vidhi Hindi

  • विश्वकर्मा जी की पूजा करने से कारोबार फलता फूलता है।
  • जब नई मशीनरी लगाई जाती है तब विश्वकर्मा जी की पूजा करने से काफी समय तक मशीनें खराब नहीं होती हैं और लंबे समय तक चलतीं हैं।
  • कारोबार में भी लाभ होता है।
  • व्यापार और उद्योग में सफलता प्राप्त होती है।
  • ऐसा माना जाता है विश्वकर्मा जी एक शिल्पकार थे इसलिए जो भी कलाकार होते हैं, कामगार होते हैं, वह इनकी पूजा करते हैं और अपनी कला के जरिए अपनी आजीविका कमाते हैं।
  • विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से व्यापार में वृद्धि होती है और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है।
  • विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से व्यापार में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि होती हैं।
  • विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से कला का विकास होता है।
  • उद्योग में सफलता प्राप्त होती हैं।
  • विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से विश्वकर्मा जी की तरह ही निर्माण कार्य सफल और संपन्न होता है।विश्वकर्मा जी प्रसन्न होकर स्वयं आशीर्वाद देते हैं और कार्य को सफल बनाते हैं।
  • विश्वकर्मा जी ने ही श्रीलंका जैसी स्वर्ण नगरी का निर्माण किया था और इंद्रदेव के वज्र का भी निर्माण विश्वकर्मा जी ने ही किया था।
  • ऐसा माना जाता है कि विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से रचनात्मकता बढ़ती है।
  • नए-नए विचारों के समन्वय से नए नक्शे और नए मॉडल बनते हैं।
  • विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति बुद्धिमान बनता है।
  • अपनी रचनात्मकता से अपने व्यापार और उद्योग को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाता है।
  • विश्वकर्मा चालीसा का पाठ पूर्ण होने पर विश्वकर्मा जी की आरती करने का भी विधान है। इसके साथ ही विश्वकर्मा जी का मंत्र का जाप भी लाभदायक माना गया है।

विश्वकर्मा जी के प्रभावशाली मंत्र Shri Vishwakarma Mantra

  1. ॐ आधार शक्तपे नम:।
  2. ॐ कूमयि नम:।
  3. ॐ  अनन्तम नम:।
  4. ॐ पृथिव्यै नम:।
  5. ॐ श्री सृष्टतनया सर्वसिद्धया विश्वकर्माया नमो नमः।

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें