फुर्सत मिले तो सांवरे हमको भी देख ले भजन

फुर्सत मिले तो सांवरे हमको भी देख ले भजन

फुर्सत मिले तो सांवरे हमको भी देख ले भजन


फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले,
हम भी खड़े हैं श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले।

दर पे तुम्हारे सांवरे,
लाखों की भीड़ है,
कैसे दिखाऊं आपको,
दिल में क्या पीड़ है,
मुख है मेरा सिला हुआ,
दिल को ही देख ले,
हम भी खड़े हैं श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले।

उलझन मिटाने में तुम्हीं,
उलझे सदा रहो,
कैसे हमारी मुश्किलें,
सुलझें जरा कहो,
दूजा न कोई आसरा,
इतना तू जान ले,
हम भी खड़े हैं श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले।

लाखों उबारे आपने,
हमको भी तार दो,
तेरी दया की सांवरे,
अब तो बौछार हो,
तेरा भरोसा हर्ष को,
बाबा तू मान ले,
हम भी खड़े हैं श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले to सांवरे,
हमको भी देख ले।

फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले,
हम भी खड़े हैं श्याम तेरी,
चौखट पे देख ले,
फुर्सत मिले तो सांवरे,
हमको भी देख ले।



Fursat Mile To Sanware Humko Bhi Dekhle | Shree Krishna Bhajan | Heart Touching Lord Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्त चौखट पर खड़ा होकर सांवरे से फुर्सत में नजर मिलाने की पुकार करता है। लाखों की भीड़ में मुख सिला होने पर भी दिल की पीड़ा दिखाने को बेचैन रहता है। उलझनों को सुलझाने वाले स्वामी पर पूर्ण आसरा रखता है, मुश्किलें दूर कर तारने की प्रार्थना करता है। दया की बौछार से भरोसा जगाता है, हर कष्ट में निगाह की आशा लिए अटल रहता है।

हे श्याम सांवरे बाबा, तुम्हारी दया अपार है जो लाखों को उबार चुकी है और चौखट पर खड़े हर भक्त को देख लेती है। वृंदावन के गोविंद, तुम उलझनों के सुलझाने वाले हो, दिल की पुकार सुनकर कृपा बरसाते हो। तुम्हारी नजर से ही जीवन सुगम हो जाता है, दुख मिट जाते हैं। हे श्याम, तुम्हारी महिमा गाते हुए चरणों में शरण लेते हैं, तुम्हीं सबके तारणहार हो।
 
Krishna Bhajan: Fursat Mile To Sanware Humko Bhi Dekh Le
Singer: Aman Mishra
Lyricist: Vinod Agarwal 'Harsh Ji"
Music Label: Sur Saurabh Industries.
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post