भोले तेरे गांव में नीम की छाँव में
भोले तेरे गांव में नीम की छाँव में
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा, मेरा तेरा,
प्यार न हो कम,
सेवा करूं तेरी, यही
मेरा है धर्म,
संग रहूं तेरे, मिले
जब भी जनम,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
तू है मेरे साथ,
किस बात की फिक्र मुझे,
तू न रूठ जाए,
मेरे नाथ, है ये डर मुझे,
जाना नहीं मांगने,
खैरात किसी दर मुझे,
जो भी मिले तुझसे,
उसी में है सब्र मुझे,
मर्ज़ी है तेरी, चाहे
खुशी दे या ग़म,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
बाबा, मेरी ज़िंदगी
तुम्हारी है ग़ुलाम,
आती-जाती सांसों में
रटूं मैं तेरा नाम,
वारूं तेरे दर पे,
ये जीवन तमाम,
मेरे रोम-रोम पे
लिखा है तेरा नाम,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा, मेरा तेरा,
प्यार न हो कम,
सेवा करूं तेरी, यही
मेरा है धर्म,
संग रहूं तेरे, मिले
जब भी जनम,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा, मेरा तेरा,
प्यार न हो कम,
सेवा करूं तेरी, यही
मेरा है धर्म,
संग रहूं तेरे, मिले
जब भी जनम,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
तू है मेरे साथ,
किस बात की फिक्र मुझे,
तू न रूठ जाए,
मेरे नाथ, है ये डर मुझे,
जाना नहीं मांगने,
खैरात किसी दर मुझे,
जो भी मिले तुझसे,
उसी में है सब्र मुझे,
मर्ज़ी है तेरी, चाहे
खुशी दे या ग़म,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
बाबा, मेरी ज़िंदगी
तुम्हारी है ग़ुलाम,
आती-जाती सांसों में
रटूं मैं तेरा नाम,
वारूं तेरे दर पे,
ये जीवन तमाम,
मेरे रोम-रोम पे
लिखा है तेरा नाम,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा, मेरा तेरा,
प्यार न हो कम,
सेवा करूं तेरी, यही
मेरा है धर्म,
संग रहूं तेरे, मिले
जब भी जनम,
भोले तेरे गाँव में,
नीम की छांव में,
गुज़र जाए मेरी,
सारी ज़िंदगी।।
Bhole Tere Gaon Mein | भोले तेरे गाँव में | Gajendra Pratap Singh | New Shiv Bhajan 2025 |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
