सांवरे मेरी बिगड़ी बना दीजिए
सांवरे मेरी बिगड़ी बना दीजिए
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए,
अब यूं देरी लगाने से
क्या फ़ायदा,
हारते को जिताना
तेरा काम है,
फिर मुझे यूं सताने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
मेरी हालत पे कुछ तो
निगाह कीजिए,
थोड़ी सी ही सही
पर दया कीजिए,
जानते हो, प्रभु,
मेरी मजबूरियां,
तो यूं दर-दर घुमाने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
मेरे कमज़ोर हाथों को
पकड़ो ज़रा,
एक तुम्हारा ही है
बस मुझे आसरा,
तुमको मालूम है
मैं कमज़ोर हूं,
फिर भला आज़माने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
तेरी बस एक नज़र
हो गई जो अगर,
बिगड़ी माधव की
पल में ही जाए संवर,
तू जो चाहे तो कुछ भी
असंभव नहीं,
फिर बहाने बनाने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए,
अब यूं देरी लगाने से
क्या फ़ायदा,
हारते को जिताना
तेरा काम है,
फिर मुझे यूं सताने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
बना दीजिए,
अब यूं देरी लगाने से
क्या फ़ायदा,
हारते को जिताना
तेरा काम है,
फिर मुझे यूं सताने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
मेरी हालत पे कुछ तो
निगाह कीजिए,
थोड़ी सी ही सही
पर दया कीजिए,
जानते हो, प्रभु,
मेरी मजबूरियां,
तो यूं दर-दर घुमाने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
मेरे कमज़ोर हाथों को
पकड़ो ज़रा,
एक तुम्हारा ही है
बस मुझे आसरा,
तुमको मालूम है
मैं कमज़ोर हूं,
फिर भला आज़माने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
तेरी बस एक नज़र
हो गई जो अगर,
बिगड़ी माधव की
पल में ही जाए संवर,
तू जो चाहे तो कुछ भी
असंभव नहीं,
फिर बहाने बनाने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए,
अब यूं देरी लगाने से
क्या फ़ायदा,
हारते को जिताना
तेरा काम है,
फिर मुझे यूं सताने से
क्या फ़ायदा,
सांवरे, मेरी बिगड़ी
बना दीजिए।।
क्या फायदा I Kya Fayeda | Kanika Grover (Ekadshi Special)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
