कुछ ना कहूंगा चुप ही रहूँगा
कुछ ना कहूंगा चुप ही रहूँगा
कुछ ना कहूंगा,
चुप ही रहूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
इशारे तेरे बाबा,
समझ ना पाऊं,
वक्त से पहले ही,
क्यूं हार जाऊं,
किससे कहूंगा,
कह ना सकूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
बेचैनी को बाबा,
सहता रहूंगा,
दर पे तुम्हारे,
बैठा रहूंगा,
दर्द सहूंगा,
कह ना सकूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
क्या मेरे कर्मों में,
तू भी नहीं है,
जो मैं पड़ा हूं,
क्या वो सही है,
तुझसे कहूंगा,
छिपा ना सकूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
कुछ ना कहूंगा,
चुप ही रहूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
चुप ही रहूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
इशारे तेरे बाबा,
समझ ना पाऊं,
वक्त से पहले ही,
क्यूं हार जाऊं,
किससे कहूंगा,
कह ना सकूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
बेचैनी को बाबा,
सहता रहूंगा,
दर पे तुम्हारे,
बैठा रहूंगा,
दर्द सहूंगा,
कह ना सकूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
क्या मेरे कर्मों में,
तू भी नहीं है,
जो मैं पड़ा हूं,
क्या वो सही है,
तुझसे कहूंगा,
छिपा ना सकूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
कुछ ना कहूंगा,
चुप ही रहूंगा,
चुपचाप बैठे बाबा,
रोता रहूंगा।।
KUCH NA KAHUNGA- कुछ ना कहूगा - sad bhajan baba shyam !! Vishal gupta
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
