जय जय जय श्री श्याम भजले सुबह शाम
अबोलिशन हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम।।
श से मेरे श्याम धनी,
ऐसे दातारी घने,
य से युग-युग से ही
उनकी सरकार चले,
आ से आस पुराकर सबकी,
म से रखता मान,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम,
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम।।
श्याम की चाहत में
डूब जो जाएगा,
लब पे हरदम उसके
श्याम ही आएगा,
ऐसी कृपा बरसेगी फिर,
होंगे सारे काम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम,
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम।।
श्याम के चरणों में
बैठ के देख ज़रा,
कितना ही हारा हो,
होगा विश्वास भरा,
‘नेहा’ निज पहचान बनाने
आएंगे घनश्याम,
‘प्रतीक’ निज पहचान बनाने
आएंगे घनश्याम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम,
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम।।
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम।।
भज ले सुबह-शाम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम।।
श से मेरे श्याम धनी,
ऐसे दातारी घने,
य से युग-युग से ही
उनकी सरकार चले,
आ से आस पुराकर सबकी,
म से रखता मान,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम,
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम।।
श्याम की चाहत में
डूब जो जाएगा,
लब पे हरदम उसके
श्याम ही आएगा,
ऐसी कृपा बरसेगी फिर,
होंगे सारे काम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम,
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम।।
श्याम के चरणों में
बैठ के देख ज़रा,
कितना ही हारा हो,
होगा विश्वास भरा,
‘नेहा’ निज पहचान बनाने
आएंगे घनश्याम,
‘प्रतीक’ निज पहचान बनाने
आएंगे घनश्याम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम,
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम।।
जय जय जय श्री श्याम,
भज ले सुबह-शाम,
ढाई अक्षर से बन जाए,
सारे बिगड़े काम।।
जय जय जय श्री श्याम भजले सुबह शाम
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
