जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे, जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे।
ज्योत जगाते ये आ जाते, ऐसा देव कहा देखा, मस्ती मे झुमे है सारे लगे, अखाड़ा भक्तों का, भजनो की मस्ती में,
हम खो जायंगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे।
ग्यारस की इस ज्योत में, भक्तों श्याम का नूर टपकता है, भस्मी लगते ही किस्मत को, बिगड़ा लेख सँवरता है, माथे पर बाबा भस्मी लगायेंगे, हम हर ग्यारस को,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
श्याम की ज्योत जगायेंगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे।
कोई गाये कोई भजन, कोई ठुमके लगाता है, अपने अपने ढंग से सेवक, श्याम धणी को रिझाता है, श्रदा के फूलों की भेट चढ़ायेगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे, हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।
हर्ष कहे ये लीला धारी, हर कीर्तन में आते हैं, भक्तों का ये भाव देखके, मंद मंद मुसकाते है, भावो की गंगा में डुबकी लगायेगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे, हम हर ग्यारस को, श्याम की ज्योत जगायेंगे।