हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगायेंगे

हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगायेंगे उपसना मेहता भजन

 
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगायेंगे

जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे,
जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

ज्योत जगाते ये आ जाते,
ऐसा देव कहा देखा,
मस्ती मे झुमे है सारे लगे,
अखाड़ा भक्तों का,
भजनो की मस्ती में,
हम खो जायंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

ग्यारस की इस ज्योत में,
भक्तों श्याम का नूर टपकता है,
भस्मी लगते ही किस्मत को,
बिगड़ा लेख सँवरता है,
माथे पर बाबा भस्मी लगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

कोई गाये कोई भजन,
कोई ठुमके लगाता है,
अपने अपने ढंग से सेवक,
श्याम धणी को रिझाता है,
श्रदा के फूलों की भेट चढ़ायेगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

हर्ष कहे ये लीला धारी,
हर कीर्तन में आते हैं,
भक्तों का ये भाव देखके,
मंद मंद मुसकाते है,
भावो की गंगा में डुबकी लगायेगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे,
हम हर ग्यारस को,
श्याम की ज्योत जगायेंगे।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Har Gyaras Ko Shyam Ki Jyot Jalayenge | हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जलायेंगे | Khatushyam Bhajan
 
जिस घर, मन या सभा में यह प्रकाश जागता है, वहाँ भाग्य की नकारात्मकता दूर होकर श्रेष्ठता, समर्पण और विजय का मार्ग खुल जाता है। भक्त की विनती, भोग और प्रेम की गंगा में कोई भी विधि, रूप या चढ़ावा मायने नहीं रखता—केवल भाव और साधना की अग्नि ही सब विध्न काटती है। भक्ति के इस उजास में जीवन की तमाम बाधाएँ, संदेह और कष्ट स्वयं ही मिट जाते हैं, और प्रेम के उत्सव में हर दिवस एक संकल्प, एक नया दर्शन और आनंद की तरंग में बदल जाता है।​​
 
Song : Har Gyaras Ko Shyam Ki Jyot Jalayenge 
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label : Upasana Mehta Bhajan

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post