जिस मुख पर राम का नाम है राजी उनसे हनुमान है

जिस मुख पर राम का नाम है राजी उनसे हनुमान है

जिस मुख पर राम का नाम है राजी उनसे हनुमान है

जिस मुख पर राम का नाम है,
राजी उनसे हनुमान है,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम।।

कोई जो पूछे हनुमत कैसा है,
कानन कुंडल कुंचित केशा है,
राम की धुन में कैसे नाचे है,
हाथ वज्र और ध्वजा विराजे है,
श्रीराम से, इस नाम से,
तू अपनी प्रीत लगाए जा,
हनुमान को यूं ही रिझाए जा,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम।।

हर मुश्किल में जिसने थामा है,
रामदूत अतुलित बलधामा है,
हर सुख-दुख में जो मेरा संगी है,
महावीर विक्रम बजरंगी है,
हर दुष्ट को, हर कष्ट को,
जीवन से दूर भगाएगा,
जो राम नाम तू गाएगा,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम।।

चिंता, फिक्र अब किसको करना है,
तुम रक्षक, काहू को डरना है,
इतना सा अरमान मेरा जी,
कीजे नाथ, हृदय मह डेरा जी,
इस दास पर, विश्वास कर,
‘सोनू’ की बात तू मान ले,
यही मूल मंत्र पहचान ले,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम।।

जिस मुख पर राम का नाम है,
राजी उनसे हनुमान है,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम,
जय सियाराम बोलो, जय सियाराम।।
पवन तनय संकट हरन,
मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुरभूप।।


Hanuman Janmotsav Special | Jai Siya Ram Bolo Jai Siya Ram | Sheettal Paandey | Aaditya Modi Sonu

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


Song: Jai Siya Ram Bolo Jai Siya Ram
Singer: Sheettal Paandey
Music: Vinay Kapoor
Lyricist: Aaditya Modi Sonu
Video: Deepak Crreations
Publisher : Haridharohar Broadcasting Pvt Ltd


यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post