माँ करुणा बरसायेगी
माँ करुणा बरसायेगी,
माँ करुणा बरसायेगी,
माँ की नज़र पड़ जायेगी,
तेरी दुआ रंग लायेगी,
असुवन की तू भेंट चढ़ा,
माँ करुणा बरसायेगी,
मां करुणा बरसायेगी।
इनकी दया से सृष्टि चले,
बिन मर्ज़ी पत्ता ना हिले,
तू काहे घबराता है,
माँ ही भाग्य विधाता है,
बिगड़ी तेरी बनायेंगी,
माँ करुणा बरसायेगी,
मां करुणा बरसायेगी।
कण - कण नूर समाया है,
माँ का हर पल साया है,
बच्चों की तो जान है माँ,
हम सब की पहचान है माँ,
हम पे ममता लुटायेगी,
माँ करुणा बरसायेगी,
मां करुणा बरसायेगी।
मत घबरा माँ के रहते,
वेद पुराण यही कहते,
रजनी सेवादारी कर,
चौखानी चल माँ के दर,
अपनी गोद बिठायेगी,
माँ करुणा बरसायेगी,
मां करुणा बरसायेगी।
माँ की नज़र पड़ जायेगी,
तेरी दुआ रंग लायेगी,
असुवन की तू भेंट चढ़ा,
माँ करुणा बरसायेगी,
माँ करुणा बरसायेगी,
मां करुणा बरसायेगी।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like