लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम बांके बिहारी
लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम बांके बिहारी
लिख दी ये जिंदगानी,
तेरे नाम बांके बिहारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
तेरे नाम का रस पीता रहूं,
दर्शन की आशा पे जीता रहूं,
यही बात मन में ठानी,
यही बात मन में ठानी,
हो जाए कृपा तुम्हारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लीलाओं का आस्वादन करूं,
वाणी से नित नाम गायन करूं,
दर-दर की खाक छानी,
दर-दर की खाक छानी,
मिले मुझको शरण तुम्हारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
चित्र-विचित्र के प्यारे हो तुम,
पागल के नैनों के तारे हो तुम,
इस जग को क्या बतानी,
इस जग को क्या बतानी,
मेरी तुम्हारी यारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लिख दी ये जिंदगानी,
तेरे नाम बांके बिहारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
तेरे नाम बांके बिहारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
तेरे नाम का रस पीता रहूं,
दर्शन की आशा पे जीता रहूं,
यही बात मन में ठानी,
यही बात मन में ठानी,
हो जाए कृपा तुम्हारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लीलाओं का आस्वादन करूं,
वाणी से नित नाम गायन करूं,
दर-दर की खाक छानी,
दर-दर की खाक छानी,
मिले मुझको शरण तुम्हारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
चित्र-विचित्र के प्यारे हो तुम,
पागल के नैनों के तारे हो तुम,
इस जग को क्या बतानी,
इस जग को क्या बतानी,
मेरी तुम्हारी यारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लिख दी ये जिंदगानी,
तेरे नाम बांके बिहारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम | 2025 New Bihari Ji Bhajan | Chitra Vichitra Ji | Vraj Bhav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
