कान्हो बैठो कदम की डालीया रे कृष्ण भजन
कान्हो बैठो कदम की डालीया रे कृष्ण भजन
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हा बैठो कदम की डालियां रे।।
आओ रे कानुड़ा, आपा बागा में चाला,
थे तो चंपो न मेटो डालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे,
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे।।
आओ रे कानुड़ा, आपा सरवर चला,
थे गड़लो में इढुणियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे,
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे।।
आओ रे कानुड़ा, आपा रसोड़ा में चाला,
थे जीमो में जीमाणियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे,
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे।।
थे तो रे कानुड़ा, देखो राधा मन बसिया,
थे जीजा में सालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे,
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे।।
थे तो रे कानुड़ा, देखो सब मन बसिया,
थे जीता में हारियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे,
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे।।
कान्हो बैठो कदम की डालियां रे,
ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे,
कान्हा बैठो कदम की डालियां रे।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Radha Rani Ke Bhajan
Radha Krishna Ke Bhajan
Radha Krishna Ke Gane
Krishna Bhagwan Ke Bhajan
यह भाव श्रीकृष्ण की उस बाल-सुंदर छवि को जीवंत कर देता है जो वृंदावन की गलियों में, कदम की डालियों के नीचे बैठी हुई बंसी बजाते हैं। उन पर नज़र पड़ते ही पूरा वातावरण जैसे हर्ष से झूम उठता है। कदम वृक्ष की छाँव, मुरली की मधुर ध्वनि, और कान्हा की मुस्कान—ये तीनों मिलकर ऐसी लय रचते हैं जिसमें सारा ब्रज मग्न हो जाता है। यह दृश्य केवल कान्हा के स्वरूप का नहीं, बल्कि उनके सान्निध्य के आनंद का है—जहाँ प्रकृति स्वयं तालियाँ बजा उठती है। “ओ तो बंसी बजावे, दे दे तालियां रे” में, वह परम उल्लास झलकता है जो श्रवण और दर्शन दोनों को समाधि जैसा सुख दे जाता है।
यह भजन भी देखिये
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

