जबसे मिला है तेरा द्वार जीवन में अब खुशियां हैं आई रंग तेरी रीत का , रंग तेरी प्रीत का रंग तेरी जीत का है लाये रंग तेरी रीत का रंग तेरी प्रीत का जीवन में अब खुशियां हैं आई
तुझ बिन सूना था मेरा संसार दूर हुई मेरी तन्हाई जबसे मिला है तेरा द्वार जीवन में अब खुशियां हैं आई.
याद है मुझे वो दिनअपने ही गैर हुए थे
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तोड़े थे सारे सपने मैं संजोये हुए थे सांवरे सुनले मेरी डोर है तेरे हवाले सांवरे सांवरे अब आकाश की आँख भर आई अब मुझे देना है उन्हें जवाब तूने मेरी हिम्मत बढ़ाई जबसे मिला है तेरा द्वार
जबसे मिला है तेरा द्वार | Jabse Mila Hai Tera Dwar | Soulful Shyam Bhajan by Aakash Sharma | Full HD
आपने भजन " जबसे मिला है तेरा द्वार | Jabse Mila Hai Tera Dwar | Soulful Shyam Bhajan by Aakash Sharma | Full HD " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.