मैं दर्शन करके आई, मैया जी मेरे भाग जगे, मैं दर्शन करके आई, मैया जी मेरे भाग जगे, मैं दर से खुशियां लाइ, मैं दर से खुशियां लाइ, मैया जी मेरे भाग जगे, मैया जी मेरे भाग जगे।
कौन पण्डाली सेवा माई, देखा कटरा प्यारा,
कई भूमि का जहाँ किया था, माता ने भंडारा, फिर मैंने अरदास लगाईं, देखा दर्शन गौरा, फिर बाणगंगा में नहाई, पापों की मेल हटाई, मैया जी मेरे भाग जगे, मैया जी मेरे भाग जगे।
चरण पादुका आज कुंवारी, आके मत्था चढ़ाई,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
कांजी छत से गुफा को देखा, बाघ उतर के आई, कानी लक्ष्मी सरस्वती, वैष्णो की भेंट चढ़ाई, माँ को अरदास लगाईं, मैं खुला खजाना लाइ, मैया जी मेरे भाग जगे, मैया जी मेरे भाग जगे।
भैरों मंदिर होकर आई, थोड़ी सी बस दूरी,
खुशियां लेके घर पर आई, हुई यात्रा पूरी, कन्या जिमाई, बाँटी हलवा पूरी, घर में जगराता कराया, ये सफल बनाया, मैया जी मेरे भाग जगे, मैया जी मेरे भाग जगे।
Main Darshan Karne Aayi | मैं दर्शन करने आई मैया जी मेरे भाग जगे | Matarani Superhit Bhajan | HD
आपने भजन " Main Darshan Karne Aayi | मैं दर्शन करने आई मैया जी मेरे भाग जगे | Matarani Superhit Bhajan | HD " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.