मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है झूठे जहाँ में अब, हमे बस इन्ही से आस है मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है, रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
मेरा हाथ रखता है ये हाथ में मेरी लाज रखता है हर बात में चलता है ये साथ में, दिन में भी और रात में मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है, रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
प्रभु प्रेम का मुझपे चढ़ा रंग है मुझे देख कर दुनिया अब दंग है अब ना कोई चिंता फिकर, हर घडी ये संग है मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है, रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
सोचा नहीं था जो वो सब मिला जीवन के उपवन में हर फूल खिला किस्मत से भी अब तो, मोहित ना कोई शिकवा गिला मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है, रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
Vishwas Hai | New Shyam Bhajan | मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है | Reshmi Sharma | Hindi Full HD Song
आपने भजन " Vishwas Hai | New Shyam Bhajan | मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है | Reshmi Sharma | Hindi Full HD Song " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.