साई बाबा की पालकी आई

साई बाबा की पालकी आई

ॐ श्री साई, ॐ श्री साई,
ॐ श्री साई, जय साई राम,
आई, आई, आई,
साई बाबा की पालकी आई,
मेरे बाबा की पालकी आई,
मेरे साई की पालकी आई,
छाई छाई छाई,
भक्तों पे मस्ती छाई,
आई, आई, आई,
साई बाबा की पालकी आई।

पालकी संग है शिव जी आये,
पार्वती को साथ ले आए,
जय शिव भोला,
जय जय साईं राम,
जटाधर गंगा बरसाई,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई, आई, आई,
साई बाबा की पालकी आई।

पालकी संग है राम जी आये,
सीता जी को साथ ले आये,
जय शिव भोला,
जय जय साईं राम,
जोड़ी है अजब इलाही,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई, आई, आई,
साई बाबा की पालकी आई।

पालकी संग श्याम जी आए,
राधा जी को साथ ले आए,
जय शिव भोला,
जय जय साईं राम,
कान्हाँ ने बंसी बजाई,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई, आई, आई,
साई बाबा की पालकी आई।

संग निखिल के संगत गाये,
अन्जानों को भजन को सुनाये,
ताली भक्तों ने लगाई,
ओ मेरे साई की पालकी आई,
आई, आई, आई,
साई बाबा की पालकी आई।

भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)


SAI KI PALKI : साई की पालकी - Nikhil || Latest Sai Baba Bhajan 2021 || Sai Bhajan : Sai Baba Songs

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post