बरसाने में होली खेलु राधा बड़ी प्यारी है
बरसाने में होली खेलु राधा बड़ी प्यारी है
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है,
ये कहता कृष्ण मुरारी है,
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा संग सखियाँ सारी हैं,
होली में उड़ते रंग भारी हैं,
कोई गोरी, कोई काली है,
सबमें राधा निराली है।
रंगों की वो फुहारी है —
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा वहाँ बड़ी न्यारी है,
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है॥
भीगी अँगरियाँ, भीगी साड़ी,
मारे पिचकारी नटवर प्यारी।
होरी मधुर मनोहरी है —
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा वहाँ बड़ी न्यारी है,
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है॥
रंग-अबीर गुलाल उड़ावे,
श्यामा सबको मस्त बनावे।
नागर भी बलिहारी है —
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा वहाँ बड़ी न्यारी है,
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है॥
राधा बड़ी प्यारी है,
ये कहता कृष्ण मुरारी है,
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा संग सखियाँ सारी हैं,
होली में उड़ते रंग भारी हैं,
कोई गोरी, कोई काली है,
सबमें राधा निराली है।
रंगों की वो फुहारी है —
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा वहाँ बड़ी न्यारी है,
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है॥
भीगी अँगरियाँ, भीगी साड़ी,
मारे पिचकारी नटवर प्यारी।
होरी मधुर मनोहरी है —
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा वहाँ बड़ी न्यारी है,
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है॥
रंग-अबीर गुलाल उड़ावे,
श्यामा सबको मस्त बनावे।
नागर भी बलिहारी है —
ये कहता कृष्ण मुरारी है॥
राधा वहाँ बड़ी न्यारी है,
बरसाने में होली खेलूं,
राधा बड़ी प्यारी है॥
2020 तहलका मचा देगा ये भजन- BARSANE MEIN HOLI - खाटू श्याम मेला भजन - Radha Krishna Fagun Song 2020
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
