आ रहा है ज़रा देखो वो खाटूवाला भजन

आ रहा है ज़रा देखो वो खाटूवाला खाटू श्याम जी भजन

आ रहा है ज़रा देखो वो खाटूवाला लिरिक्स
 
आ रहा है ज़रा देखो वो खाटूवाला
दर्द मेरा वो मिटाएगा लीले वाला
आ रहा है ज़रा देखो,
वो खाटूवाला.....।

थक गया हूँ मैं ज़माने के,
ताने सुन सुनके
कब आएगा बता तू,
खाटू से चलके
आके सीने से लगा ले,
तड़प रहा हूँ मैं,
दर्द मेरा वो मिटायेगा,
मौरवी का लाला
आ रहा है जरा देखो,
वो खाटूवाला.....।

जल्दी आजा ना कहीं,
देर तू लगाना ना,
थाम कर हाथ मेरा,
अब दूर ना जाना,
तेरे ही नाम से चलता है,
कारोबार मेरा,
दर्द मेरा वो मिटाएगा,
मोरछड़ी वाला
आ रहा है जरा देखो,
वो खाटूवाला.....।

आ रहा है ज़रा देखो,
वो खाटूवाला
दर्द मेरा वो मिटाएगा,
लीले वाला,
आ रहा है ज़रा देखो,
वो खाटूवाला.....।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Aa Raha Hai Wo Khatuwala | आ रहा है वो खाटूवाला | Baba Shyam Latest Bhajan | Navin Rajkunwar | HD
 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 
अपने दुखों का नाश करने, कष्टों से मुक्ति दिलाने, और जीवन में सुख-शांति स्थापित करने वाला खाटूवाला आएगा। श्याम जी के साथ जुड़ने का भाव अतुलनीय है, जो जीवन की हर विपदा में सहारा बनता है। प्यार से कहा गया है कि उनकी लीला (दिव्य कार्य) सारी जगत को प्रसन्न करती है और मनुष्य के दिल के दर्द को मृदु कर देती है। भजन में भक्त कहते हैं कि चाहे ताने-टोक मिले, दुख आए, पर वह हिम्मत नहीं हारेंगे क्योंकि उनका भरोसा श्याम की कृपा पर अटूट है। अंत में यह विश्वास प्रकट होता है कि श्यामजी जरूर आएंगे और भक्त के जीवन में खुशियाँ लाएंगे। 
 
Song: Aa Raha Hai Wo Khatuwala
Singer & Writer: Navin Rajkunwar- 7828888044
Music: Mayur Pandey & Vidhan Gangwal, Indore
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotioanl (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur 

 
Aa Raha Hai Zara Dekho Vo Khatuwala
Dard Mera Vo Mitaega Lile Vaala
Aa Raha Hai Zara Dekho,
Vo Khatuwala......

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post