छोड़े ना ये मुश्किल में थामे रहता हाथ मेरा
छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोड़े ना ये मुश्क़िल में,
थामे रहता हाथ मेरा।
जिस दिन से तू मिला है,
गुलशन मेरा खिला है,
पहले तो कभी कभी था,
अब तो ये सिलसिला है,
सोचूँ जो भी चुटकियों में,
बनता है काम मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोड़े ना ये मुश्क़िल में,
थामे रहता हाथ मेरा।
भूलूंगा मैं कभी ना,
मेरे रंजो ग़म मिटा के,
बैठा दिया फ़लक पे,
मुझे गोद में उठा के,
चलता ही जाऊँ जिधर,
जैसा फ़रमान तेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोड़े ना ये मुश्क़िल में,
थामे रहता हाथ मेरा।
ऐ सांवरे बिहारी,
तुझे रोज ही मनाएं,
गुणगान तेरा ना हो,
वो दिन कभी ना आएं,
लहरी मेरी आरजू तू,
तू ही अरमान मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोड़े ना ये मुश्क़िल में,
थामे रहता हाथ मेरा।
छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोड़े ना ये मुश्क़िल में,
थामे रहता हाथ मेरा।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
छोड़े ना ये मुश्किल में | Chhode Na Ye Mushkil Mein | Shyam Bhajan | by Uma Lahari (HD)