सब कर लो तैयारी डीजे की दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै
दो साल्या में इबकै भोले,
तेरा यो मेला आया सै,
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
तन्ने के बेरा भोले तेरे भगत है,
कितने तरसे,
याद में तेरी आख्यां सै,
यो दो दो सावण बरसे,
इबकै बुलाले हरिद्वार,
बैरी क्यों इतना तरसाया सै,
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
इबकै जो भोले भगता की,
गर याद तन्ने ना आई,
चारों पासे नाम की तेरे,
हो जाएगी रुसवाई,
चमत्कार से काम तेरा ताई,
भोले नाथ कहाया सै,
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
ठान ली इबकै मन मे भोले,
हरिद्वार सब आवे,
संग लाडले जल भर के तन्ने,
मल मल के नहलावे,
योगी की करे फूलों की बारिश,
तन्ने सबको नचाया से,
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै। भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
Kar Lo Taiyari || कर लो तैयारी || Latest Kawad Dj Song 2022 || Ladla Mohit
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.