देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा
देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा
देने वाला तू बैठा है,मौज करेंगे हम बाबा,
मौज करेंगे हम बाबा,
मौज़ करेंगे हम बाबा।
मान दिया सम्मान दिया,
अज्ञानी को ज्ञान दिया,
तूने बड़ा सम्मान दिया,
मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है,
मौज़ करेंगे हम बाबा।
संकट भी जो मुझको,
घेरे तेरे धाम के लावै फेरे,
तूने दूर किए है अँधेरे
मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है,
मौज़ करेंगे हम बाबा।
स्वर्ग से सुंदर तेरा द्वारा,
मुझको लगता बड़ा प्यारा,
इन भक्तों का तू ही सहारा,
मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है,
मौज करेंगे हम बाबा,
देने वाला तू बैठा है,
मौज़ करेंगे हम बाबा।
देने वाला तू बैठा है,
मौज करेंगे हम बाबा,
मौज करेंगे हम बाबा,
मौज़ करेंगे हम बाबा।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
शिवरात्रि भजन | देने वाला तू बैठा है मौज करेंगे हम बाबा | Bhole Baba Ka Bhajan | Shivratri Bhajan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।