भोले बाबा से कह रही पार्वती तुम सुनियो जी

भोले बाबा से कह रही पार्वती तुम सुनियो जी कैलाशपति

भोले हो, भोले हो,
मेरे शंकर कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती,
तुम सुनियो जी कैलाशपति

भोले कैसे है भाग्य हमारे,
कोई घर हैं ना कोई द्वारे,
तेरी भंगिया घोटूँ मैं खड़ी खड़ी,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती।

भोले जिस दिन से ब्याह के आई,
कभी रंग महल में ना सोई,
तेरी भंगिया घोटूं मैं खड़ी खड़ी,
भोले जिसमे दोनों रहे हम पत्नी पति,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती।

भोले बाबा ने महल बनाया,
उसका लंका नाम धराया,
सारे देवों में कैसी ये हलचल मची,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती।

गौरा रानी ने हवन कराया,
उसने रावण को पंडित बुलवाया,
और दान में दे दई लंकापुरी,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती।

रावण मन में हर्षोया,
देखो कैसी प्रभु की माया,
मैं तो रावण से बन गया लंकापति,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Bhole Ho, Bhole Ho,
Mere Shankar Kailaashapati,
Bhole Baaba Se Kah Rahi Paarvati,
Tum Suniyo Ji Kailaashapati.


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post