कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया

कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया

कावड़ियों का लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया,
भोले का रंग केसरिया
भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला,
भोले का रंग केसरियां,
आया सावन का मस्त महीना,
भोले का रंग केसरिया।

गौरा मैया तो टीके वाली,
टीके वाली वो तो बिंदिया वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला,
भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया।

गौरा मैया तो झुमको वाली,
झुमको वाली मैया नथनी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला,
भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया।

गौरा मैया तो हारो वाली,
हारो वाली वो तो माला वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला,
भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया।

गौरा मैया तो चुडे वाली,
चुडे वाली वो तो मेहँदी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला,
भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया।

गौरा मैया तो लहँगा वाली,
लहंगा वाली वो तो चुनर वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला,
भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला,
भोले का रंग केसरिया।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


कावड़ भजन | कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया | Shiv Bhajan | Kawad Bhajan | Sawan Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post