ओ बाबा तेरी दया के बिना, अपना ना गुजारा है, तेरी दया के बिना, ओ बाबा तेरी दया के बिना, भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है।
मालिक तेरे जग का, अंदाज निराला है, भक्तों को पीना पड़ा, यहाँ ज़हर का प्याला है, पर वो कभी डरे, जिन्हे साथ तुम्हारा है, भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
किसको कहें अपना, अपने भी बेगाने हैं, फुरसत नहीं इनको, मतलब के दीवाने हैं, प्रेमी अपने मिला, ओ बाबा प्रेमी अपने मिला, जो तुझको दुलारा है, भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है।
मीत बनो मेरे, हमें तेरी जरूरत है, अपनों के खातिर सुना, तुम्हे फुरसत ही फुर्सत है,
नंदू तेरी ख़ातिर, ओ बाबा नंदू तेरी ख़ातिर, भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है।
भोले तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है, भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है, बाबा तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है, भोले तेरे भक्तों को.......।