खीचड़ खाया कर्मा का, धोया चरण सुदामा का, गोपियों के पीछे भागा, ले के पिचकारी तू, रानी रुकमणी को, हर लाया वर लाया, ले आया कृष्णा, चोरी से भगा के तू, देखा देखा रास भी देखा, निचे वंशी वट के, छोड़ के उनको मथुरा भागा, देखा नहीं पलट के, तोपे वारी वारी जाऊँ, बलिहारी जाऊँ कृष्णा,
लीला तेरी तू जाने, वेद ग्रन्थ ना पहचाने, मीरा के बने ठाकुर जी, राधा के दीवाने हो, गज के प्राण बचाते हो, भक्त वत्सल कहलाते हो, कई रण जीते, रणछोड़ भी कहाते हो, लहरी ना जाने, क्या बखाने यही माने, बड़ा ही चितचोर है कन्हैया तू,
तेरे द्वारे नाच रहे, सब भक्त खड़े है डट के, आजा फिर वो तान सुना दे, दर्शन हो बेखटके, तोपे वारी वारी जाऊँ, बलिहारी जाऊँ कृष्णा, वारी वारी जाऊँ, बलिहारी जाऊँ कृष्णा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।