बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे भजन

बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे भजन

बोल रहा है तन मन सारा, राधे राधे,
गूँजे धरती अम्बर सारा राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।

मेरी भक्ति मेरा अन धन,
प्यारो लगे प्यारो वृंदावन,
राधे राधे जपन करूँ मैं,
विपदा बाधा ख़त्म करूँ मैं,
जीवन नैया निर्भय चलती राधे राधे,
गूँजे धरती अम्बर सारा राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।

जगत मोहिनी कृष्ण कन्हैयां,
कृष्ण मोहिनी राधे मैया,
मधुर मधुर बाजे पैजनियां,
यमुना तीर कदम्ब की छइयां,
रास बिहारी पीछे आगे राधे राधे,
गूँजे धरती अम्बर सारा राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।

युगल छवि के दर्शन पाऊं,
लहरी मैं बलिहारी जाऊं,
चरणों की रज शीश लगाऊं,
शाम सवेरे महिमा गाऊं,
टेर सुनो भव पीर हरो श्री राधे राधे,
गूँजे धरती अम्बर सारा राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।

बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे,
गूंजे धरती अम्बर सारा राधे राधे,
गूँजे धरती अम्बर सारा राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे-राधे,
बोलो राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे,
बोले धरती अम्बर सारा राधे राधे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)


बोलो राधे राधे | Bolo Radhe Radhe | Radha Rani Superhit Bhajan 2022 | Uma Lahari | Full H D Song

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Bol Raha Hai Tan Man Saara, Raadhe Raadhe,
Gunje Dharati Ambar Saara Raadhe-raadhe,
Bolo Raadhe Raadhe, Raadhe Raadhe, Raadhe-raadhe,
Bolo Raadhe Raadhe, Raadhe Raadhe, Raadhe Raadhe,
Bole Dharati Ambar Saara Raadhe Raadhe.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post