शिव ने श्रृंगार किया है गौरा क्या बाकी

शिव ने श्रृंगार किया है गौरा क्या बाकी

शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी,
गौरा हँस करके बोली,
सजना थोड़ा है बाकी,
शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी।

सिर पर है माँग की मेहन्दी,
कान में पहने बाली,
लगा है आंखों में कज़रा,
होंठ पर लगी है लाली,
नाक में पहने नथनी,
कहो अब क्या है बाकी,
पिया बिंदीं है बाकी,
शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी।

साड़ी बनारस वाली,
कानपुर की है करधनी,
माला मदरास की पहना,
शोभा क्या इसकी कहनी,
पांव में पहने पायल,
कहो अब क्या है बाकी,
सजन बिछुआ है बाकी,
शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी।

चोली चटक रंग वाली,
कमर में पेंदी पहनी,
साड़ी का सीधा पल्ला,
शोभा क्या इसकी कहनी,
हाथ बाजूबंद पहने,
कहो अब क्या है बाकी,
सजन चूड़ी है बाकी,
शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी।

पूरा श्रृंगार किया है,
गोकुल प्रस्थान किया है,
भोले जी बने बहुरिया,
ऐसा श्रृंगार किया है,
चल रहे धीरे धीरे,
कहो अब क्या है बाकी,
सजन घूंघट है बाकी,
शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी।

शिव ने शृंगार किया है,
गौरा क्या बाक़ी,
गौरा हँस करके बोली,
सजना थोड़ा है बाकी,
शिव ने श्रृंगार किया है,
गौरा क्या बाकी।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


शिव ने श्रृंगार किया है

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post