ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे
ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी रुप अनेकों धारे
ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी,रुप अनेकों धारे,
चरण चाकरी कर लो भैया,
हो जाए वारे न्यारे,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।
शेर पर मैया, चढी चढ़ि,
ज्योति सवाई, बड़ी बड़ी,
आने वाली है मेरी,
माई आने वाली है,
लाल चुनरिया जड़ी जड़ी,
देखी दुनिया खड़ी खड़ी,
शेरोवाली मेहरावली,
माई लाटावाली है,
कलकत्ते काली,
जोतावाली माता ज्वाला,
जम्मू में माता वैष्णो वाली है,
विंध्यवासिनी विंध्याचल की,
गुवाहाटी कामाख्या,
मनसा माता नैना देवी,
शैलसुता माँ साख्या,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।
दयालु बड़ी माँ दयालु बड़ी,
माता करुणामयी कंजका माँ,
सबकी झोली भरे सारे संकट हरे,
माई जगदम्बिके अंबिके माँ,
लहरी ना जाने क्या बखाने,
यही माने मनसा माँ,
मंशा पुरणे वाली है,
जिस घर होवे पूजा माँ की,
ख़ुशियाँ ख़ुशियाँ रसे,
आज तलक खाली ना लौटा,
कोई माँ के दर से,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।
ऊँचे ऊँचे भवनों बैठी,
रुप अनेकों धारे,
चरण चाकरी कर लो भैया,
हो जाए वारे न्यारे,
बोलो जय जयकारे,
माँ के बोलो जय जयकारे।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)
बोलो जय जयकारे माँ के | माँ शेरोवाली का लेटेस्ट भजन | उमा लहरी | Navratri Special | Video
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं