माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया

माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया

जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
दर्द जो होंदे, दर्द मिटान्दी,
माँ चिट्ठी पौंदी, माँ आपे बुलान्दी,
माँ शेरावालिये, तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने, तेरा बेटा आ गया।
माँ शेरावालिये, तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने, तेरा बेटा आ गया।

माँ शेरावालिये, माँ जोतावालिये,
माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये,

मुझे मिला तेरा संग, मैं तो हो गया हूँ दंग,
उठी ऐसी तरंग, चढ़ा भक्ति का रंग,
कहे मन की उमंग, दिल हुआ है मलंग,
झूमे मेरा अंग अंग, मुझे दिया तूने रंग ।
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी,
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी,
ज़िंद मेरी आयी है छलांगा मार दी ।
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी।

देखा जो तुझे देखता ही रह गया,
देखा जो तुझे देखता ही रह गया,
मेरा हाल ये मैं तेरे पैरी पे गया ।
भेट चढ़ाने तेरा बेटा आ गया,
अपने खून से नहलाने, तेरा बेटा आ गया,
माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने, तेरा बेटा आ गया ।
माँ शेरावालिये माँ जोतावालिये,
माँ मेहरावालिये माँ लातावालिये,

तेरे बाजु हैं हज़ार, तेरे बाजु है तलवार,
कई सुम्भ निशुम्ब, दिए तूने संहार,
तेरी शक्ति अपार, सुन बेटे की पुकार,
तेरी शरण में आये, कर बेड़ा मेरा पार ।
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी।

बिन मांगे पूरी की है तूने आरजू,
बिन मांगे पूरी की है तूने आरजू,
जहां देखूं आती है नज़र मुझे तू ।
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी।

जान ये निछावर में तुझपे कर दू,
जान ये निछावर में तुझपे कर दू,
काम तेरे आजाये मेरा ये लहू ।
कर्ज चुकाने तेरा बेटा आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया,
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया ।

माँ शेरावालिये माँ जोतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लातावालिये
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Maa Sherawaliye Lyrical- Khiladiyon Ka Khiladi | Akshay Kumar, Rekha, Raveena |Sonu Nigam |Anu Malik

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post