सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया
सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया
साऱी दुनिया ने ठुकराया,तूने मुझे अपनाया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।
तेरे दर की बात अलग है
जो ना हुआ था अब वो हुआ है
जो कहते थे हम हैं तेरे
उनको तूने समझाया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
मेरे दिल पर श्याम का पहरा
श्याम मेरी ये विनती सुनकर
नैया पार लगाना
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।
इन नैनो में तूने बसाया
नाम तेरा मैं सुनकर आया
तेरे दर की तरह पैड़ी
चढ़कर मैं हर्षाया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।
बीच भँवर में थी मेरी न्याय
जब तूने देखा पकड़ी मेरी बइयाँ
बइयाँ पकड़ कर तूने चलाया
जब विनी घबराया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Baba Ne Mera Beda Paar Lagaya | साऱी दुनिया ने ठुकराया बाबा मेरा बेडा पार लगाया | Vini Devda
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
यह भी देखें You May Also Like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |