सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया

सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया

साऱी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे अपनाया
बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।

तेरे दर की बात अलग है
जो ना हुआ था अब वो हुआ है
जो कहते थे हम हैं तेरे
उनको तूने समझाया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।

तू है मेरा मैं हूँ तेरा
मेरे दिल पर श्याम का पहरा
श्याम मेरी ये विनती सुनकर
नैया पार लगाना
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।

इन नैनो में तूने बसाया
नाम तेरा मैं सुनकर आया
तेरे दर की तरह पैड़ी
चढ़कर मैं हर्षाया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।

बीच भँवर में थी मेरी न्याय
जब तूने देखा पकड़ी मेरी बइयाँ
बइयाँ पकड़ कर तूने चलाया
जब विनी घबराया
ओ बाबा मेरा बेड़ा पार लगाया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)



Baba Ne Mera Beda Paar Lagaya | साऱी दुनिया ने ठुकराया बाबा मेरा बेडा पार लगाया | Vini Devda

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post