आया हूं भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स

आया हूं भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

आया हूं भोले मैं तेरे द्वार
मुझको भी कर दे भव से तू पार
तू तो बड़ा दानी है मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार......

सुन अरज यह मेरी,
शिव शंकर मेरे त्रिपुरारी
भक्ति भर दे मुझ में,
झुके चरणों में यह दुनिया सारी
चरणों की धूल हूं मैं
तू ही मेरा स्वामी है मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार......

प्राणों का पपीहा,
बस शिवजी का नाम पुकारे
करना सारा जीवन,
बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे
मुझ पर भी कर दे दया
सबकी तू माने हैं ,मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार......

खाली झोली लेकर,
भोले मैं तेरे द्वारे पर आया
बाबा मुझ पर कर दे,
दोनों हाथों से कृपा की छाया
महिमा तेरी शिव शंभू
जग ने बखानी है, मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार......

तू तो बड़ा दानी है मेरे भोले शिवा.....
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा.....

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)



आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार | Latest शिव भजन | रामकुमार लक्खा | Aaya Hoon Bhole Main Tere Dwar

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
aya Hun Bhole Main Tere Dwar
Mujhako Bhi Kar De Bhav Se Tu Par
Tu To Bada Dani Hai Mere Bhole Shiva
Jag Ka Antaryami Hai Mere Bhole Shiva
aya Hun Bhole Main Tere Dwar......

Next Post Previous Post