आयी दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ, आई दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ, ओ परदेसी मेरी, ओ परदेसी मेरी नीर भरी अखियाँ, नीर भरी अखियां, आयी दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ, आई दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ।
सारे देश में है अँधियारा, सारे देश में है अँधियारा,
मेरे घर में है उजियारा, तुमने जब से किया किनारा, मेरा कौन है सहारा, मेरे घर में है उजियारा, तुमने जब से किया किनारा, मेरा कौन है सहारा, कोई ना माने और ना जाने, मन की बतियाँ, नीर भरी अखियाँ, नीर भरी अखियां, आयी दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ, आई दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ।
deepawali Bhajan Lyrics Diwali Ke Bhajan,Laxmi Mata Bhajan LakshmiMataBhajanLyricsHindi
बचपन की जब याद सताए, जवानी रो रो नीर बहाए, बचपन की जब याद सताए, जवानी रो रो नीर बहाए, इसी नीर को तेल समझके, मन का दीप जलाये दुखिया, इसी नीर को तेल समझके, मन का दीप जलाये दुखिया, इसी बहाने से न जाये काली रतिया, इसी बहाने से न जाये काली रतिया, नीर भरी अखियाँ, नीर भरी अखियां, आयी दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ, आई दीवाली दीपों वाली गाये सखियाँ, गाये सखियाँ।