आयी दीवाली दीपों वाली

आयी दीवाली दीपों वाली

आयी दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ,
आई दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ,
ओ परदेसी मेरी, ओ परदेसी मेरी
नीर भरी अखियाँ, नीर भरी अखियां,
आयी दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ,
आई दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ।

सारे देश में है अँधियारा,
सारे देश में है अँधियारा,
मेरे घर में है उजियारा,
तुमने जब से किया किनारा,
मेरा कौन है सहारा,
मेरे घर में है उजियारा,
तुमने जब से किया किनारा,
मेरा कौन है सहारा,
कोई ना माने और ना जाने,
मन की बतियाँ,
नीर भरी अखियाँ, नीर भरी अखियां,
आयी दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ,
आई दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ।

बचपन की जब याद सताए,
जवानी रो रो नीर बहाए,
बचपन की जब याद सताए,
जवानी रो रो नीर बहाए,
इसी नीर को तेल समझके,
मन का दीप जलाये दुखिया,
इसी नीर को तेल समझके,
मन का दीप जलाये दुखिया,
इसी बहाने से न जाये काली रतिया,
इसी बहाने से न जाये काली रतिया,
नीर भरी अखियाँ, नीर भरी अखियां,
आयी दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ,
आई दीवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ।


भजन श्रेणी : लक्ष्मी माता भजन Lakshmi Mata/Laxmi Mata Bhajan : सभी भजन देखें


Khursheed - aai diwali deepon wali

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Aayi Divali Dipon Wali
Gaye Sakhiyan, Gaye Sakhiyan,
ai Divali Dipon Wali
Gaye Sakhiyan, Gaye Sakhiyan,
O Paradesi Meri, O Paradesi Meri
Nir Bhari Akhiyan, Nir Bhari Akhiyan,
Aayi Divali Dipon Wali
Gaye Sakhiyan, Gaye Sakhiyan,
ai Divali Dipon Wali
Gaye Sakhiyan, Gaye Sakhiyan.
Next Post Previous Post