सारे मिल के खुशियां मनाओ, आई दिवाली आई, नाचों गाओ धूम मचाओ, लक्ष्मी जी घर आई, सारे मिल के ख़ुशियाँ मनाओ, आई दिवाली आई।
दीपावली का दिन ये निराला, सुख का उजाला देने वाला, मस्ती में खोया आलम सारा, बहने लगी है प्रेम की धारा, सब के संकट दूर करेगी,
लक्ष्मी जी महामाई, नाचो गाओ धूम मचाओ, लक्ष्मी जी घर आयी, सारे मिल के ख़ुशियाँ मनाओ, आई दिवाली आई।
फूलों से घर हैं सब ने सजाये, प्रेम से अनगिन दीप जलाये, हे, मेवा मिश्री और मिठाई, दी है किसी को किसी से है पाई, आज का दिन हो सब के लिए ही, मंगल मई सुखदाई,
deepawali Bhajan Lyrics Diwali Ke Bhajan,Laxmi Mata Bhajan LakshmiMataBhajanLyricsHindi
नाचो गाओ धूम मचाओ, लक्ष्मी जी घर आयी, सारे मिल के ख़ुशियाँ मनाओ, आई दिवाली आई।
आतिशबाजी और पटाखे, दीपावली की शान बढ़ाते, कोई हो पराया चाहे हों अपने, आज हो पुरे सब के सपने, सब को मुबारक़ बात हमारी, सब को लाख बधाई, नाचो गाओ धूम मचाओ,
लक्ष्मी जी घर आयी, सारे मिल के ख़ुशियाँ मनाओ, आई दिवाली आई।
सारे मिल के खुशियां मनाओ, आई दिवाली आई, नाचों गाओ धूम मचाओ, लक्ष्मी जी घर आई, सारे मिल के ख़ुशियाँ मनाओ, आई दिवाली आई।