गिरिराज शरण आके, गिरिराज शरण आके, राधे राधे गाके, करेगा जो भी परिक्रमा, मिलेगी पापों से क्षमा, करेगा जो भी परिक्रमा, मिलेगी पापों से क्षमा।
पैरों में जो तेरे, छाले पड़ेंगे,
ये मारे दर्द के, आगे ना बढ़ेंगे, मन में श्रधा और भाव को रख, लो लगा के तू आनंद को चख, जलेगी पुण्यों के समान, करेगा जो भी परिक्रमा, करेगा जो भी परिक्रमा, मिलेगी पापों से क्षमा, करेगा जो भी परिक्रमा।
Govardhan MaharajBhajanGovardhanPujaBhajanLyricsHindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ये दुनिया आनी जानी है प्यारे, तर भव सागर से श्री कृष्ण सारे, पल पल हरपल तू कृष्ण को भज, जोशी मस्तक पर ले बृज रज, करेगा जो भी परिक्रमा, करेगा जो भी परिक्रमा, मिलेगी पापों से क्षमा, करेगा जो भी परिक्रमा।
गिरिराज शरण आके,
गिरिराज शरण आके, राधे राधे गाके, करेगा जो भी परिक्रमा, मिलेगी पापों से क्षमा, करेगा जो भी परिक्रमा, मिलेगी पापों से क्षमा।