करेगा जो भी परिक्रमा मिलेगी पापों से क्षमा

करेगा जो भी परिक्रमा मिलेगी पापों से क्षमा

गिरिराज शरण आके,
गिरिराज शरण आके,
राधे राधे गाके,
करेगा जो भी परिक्रमा,
मिलेगी पापों से क्षमा,
करेगा जो भी परिक्रमा,
मिलेगी पापों से क्षमा।

पैरों में जो तेरे,
छाले पड़ेंगे,
ये मारे दर्द के,
आगे ना बढ़ेंगे,
मन में श्रधा और भाव को रख,
लो लगा के तू आनंद को चख,
जलेगी पुण्यों के समान,
करेगा जो भी परिक्रमा,
करेगा जो भी परिक्रमा,
मिलेगी पापों से क्षमा,
करेगा जो भी परिक्रमा।

ये दुनिया आनी जानी है प्यारे,
तर भव सागर से श्री कृष्ण सारे,
पल पल हरपल तू कृष्ण को भज,
जोशी मस्तक पर ले बृज रज,
करेगा जो भी परिक्रमा,
करेगा जो भी परिक्रमा,
मिलेगी पापों से क्षमा,
करेगा जो भी परिक्रमा।

गिरिराज शरण आके,
गिरिराज शरण आके,
राधे राधे गाके,
करेगा जो भी परिक्रमा,
मिलेगी पापों से क्षमा,
करेगा जो भी परिक्रमा,
मिलेगी पापों से क्षमा।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


करेगा जो भी परिक्रमा मिलेगी क्षमा | Rajiv Rasik Joshi | Govardhan Parikarma Song | Rathore Cassettes

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post