मेरा श्याम ही आता है कृष्णा भजन

मेरा श्याम ही आता है कृष्णा भजन


जब दुःख के दिनों में कोई नहीं काम आता है,
तब श्याम ही आता है, मेरा श्याम ही आता है।
जब-जब नैया डोले और मन घबराता है,
तब श्याम ही आता है, मेरा श्याम ही आता है॥

मतलब की दुनिया में पग-पग पर धोखा है,
एक श्याम ही है जिस पर मुझे दिल से भरोसा है।
जब दिल के घाव को कोई देख न पाता है,
तब श्याम ही आता है, मेरा श्याम ही आता है॥

जब-जब ठोकर खाऊँ, दुनिया वाले हँसते,
अपनों से सहारा क्या, उल्टे ताने कसते।
जब हर कोई मुँह मोड़े और जी को जलाता है,
तब श्याम ही आता है, मेरा श्याम ही आता है॥

परिवार मेरा सारा अब इसके हवाले है,
किस्मत वाला हूँ मैं, मुझे श्याम सँभाले है।
जब-जब तूफ़ान कोई मेरे सामने आता है,
तब श्याम ही आता है, मेरा श्याम ही आता है॥

मैंने श्याम से कर डाला सौदा ज़िंदगानी का,
अब तो आधार है बस वही मेरी कहानी का।
स्नेही कहता जग में, वही साथ निभाता है —
तब श्याम ही आता है, मेरा श्याम ही आता है॥


कन्हैया काहे बात न मानत मोरी/Kanhaiya kahe bat na mana

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post