कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार

कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार

मैंने श्याम सुन्दर संग प्रीत करी,
जग में बदनाम मैं होय गई,
कोई एक कहे, कोई लाख कहे,
मैं तो श्याम पिया की होय गई।
कोई साँच कहे, कोई झूठ कहे,
जो होनी थी सो होय गई,
मीरा के प्रभु कब रो मिलोगे,
मैं तो दासी तुम्हारी होय गई।
कब होगा तेरा दीदार,
कुछ तो बोलो सरकार,
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे।

किस बात पे रूठे हो,
आकर तो बताओ सही,
तेरे बिन मनमोहन,
दिल मेरा ये लगता नहीं,
सुना तुझ बिन संसार रही,
अखिया तुझे निहार,
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे।

आई जीवन की शाम,
तुम नहीं आए घनश्याम,
पल पल मै घबराऊँ,
कैसे रखूं दिल थाम,
बिखरा मेरा श्रृंगार,
मेरा बिलख रहा है प्यार,
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे।

मेरे दर्द भरे ये गीत तू,
सुनले मन के मीत,
अब और ना तड़पाओ,
मैं हारा तुम गए जीत,
ओ चित्र विचित्र के यार,
करने हमपे उपकार,
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे।

कब होगा तेरा दीदार,
कुछ तो बोलो सरकार,
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार !! चित्र विचित्र महाराज जी !! गोवर्धन !! 1.1.2018

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post