मैंने श्याम सुन्दर संग प्रीत करी, जग में बदनाम मैं होय गई, कोई एक कहे, कोई लाख कहे, मैं तो श्याम पिया की होय गई। कोई साँच कहे, कोई झूठ कहे, जो होनी थी सो होय गई, मीरा के प्रभु कब रो मिलोगे, मैं तो दासी तुम्हारी होय गई। कब होगा तेरा दीदार, कुछ तो बोलो सरकार, श्याम कब आओगे, श्याम कब आओगे।
किस बात पे रूठे हो, आकर तो बताओ सही, तेरे बिन मनमोहन, दिल मेरा ये लगता नहीं, सुना तुझ बिन संसार रही, अखिया तुझे निहार, श्याम कब आओगे, श्याम कब आओगे।
आई जीवन की शाम, तुम नहीं आए घनश्याम,
Chitra Vichitra Ji Maharaj Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi