बड़ा प्यारा है खाटू दरबार देखिए
बड़ा प्यारा है खाटू दरबार देखिए
बड़ा प्यारा है खाटू दरबार देखिए,
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
दूर-दूर से भक्त हैं आते,
श्याम प्रभु को धोक लगाते,
श्रद्धा भावों से चूरमा चढ़ा के देखिए,
कोई चूरमा और इत्र चढ़ा के देखिए ॥
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
ज्योत जले दिन-रात यहां पे,
बनती बिगड़ी बात यहां पे,
श्याम भक्तों की लगी है कतार देखिए,
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
हारे के हैं ये ही सहारे,
हर्ष के संग कैलाश पुकारे,
बाबा कर देंगे सबका उद्धार देखिए,
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, प्यारे श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, प्यारे श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
खाटू श्याम... खाटू श्याम... ॥
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
दूर-दूर से भक्त हैं आते,
श्याम प्रभु को धोक लगाते,
श्रद्धा भावों से चूरमा चढ़ा के देखिए,
कोई चूरमा और इत्र चढ़ा के देखिए ॥
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
ज्योत जले दिन-रात यहां पे,
बनती बिगड़ी बात यहां पे,
श्याम भक्तों की लगी है कतार देखिए,
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
हारे के हैं ये ही सहारे,
हर्ष के संग कैलाश पुकारे,
बाबा कर देंगे सबका उद्धार देखिए,
यहां झुकता है सारा संसार देखिए ॥
मेरे श्याम, प्यारे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, प्यारे श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, प्यारे श्याम ॥
श्री श्याम, जय श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम ॥
खाटू श्याम... खाटू श्याम... ॥
Bada Pyara hai Khatu Darbar (Official) Harsh Mandloi | Best Khatu Bhajan 2025 | Khatu Shaym Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

