जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई देखते देखते,
कल तक एक राह न दिखती थी,
अब मंज़िलें मिल गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
क्या बताऊँ मैं तुमको कहानी मेरी,
कितनी बेनूर थी ज़िन्दगानी मेरी,
श्याम ने जब से पकड़ा है दामन मेरा,
जिंदगी सज गई देखते देखते,
संवारे के कर्म से उदासी मेरी,
खुशियों में ढल गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
मुझसे नज़रें मिलाने से कतरा जाते थे कल तक,
वो ही आकर गले से लगाने लगे,
बेरुखी टल गई देखते देखते,
श्याम की रहमतों का असर ये हुआ,
बात बन गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
संवारा जो कर्म मुझपे करता नहीं,
मेरा नामो निशान जग में मिलता नहीं,
श्याम ने मुझ पर ऐसा एहसान किया,
हर बोझ टल गई देखते देखते,
कल तक हसरतें दिल में जो थीं दबीं,
फिर से वो पल गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
हर खुशी मिल गई देखते देखते,
कल तक एक राह न दिखती थी,
अब मंज़िलें मिल गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
क्या बताऊँ मैं तुमको कहानी मेरी,
कितनी बेनूर थी ज़िन्दगानी मेरी,
श्याम ने जब से पकड़ा है दामन मेरा,
जिंदगी सज गई देखते देखते,
संवारे के कर्म से उदासी मेरी,
खुशियों में ढल गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
मुझसे नज़रें मिलाने से कतरा जाते थे कल तक,
वो ही आकर गले से लगाने लगे,
बेरुखी टल गई देखते देखते,
श्याम की रहमतों का असर ये हुआ,
बात बन गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
संवारा जो कर्म मुझपे करता नहीं,
मेरा नामो निशान जग में मिलता नहीं,
श्याम ने मुझ पर ऐसा एहसान किया,
हर बोझ टल गई देखते देखते,
कल तक हसरतें दिल में जो थीं दबीं,
फिर से वो पल गई देखते देखते,
जब से बाबा के दर पर हम जाने लगे।।
जब से बाबा के दर पर जाने लगे हर खुशी मिल गयी | Renu Chaudhary | Jabse Baba Ke Dar
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

